CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को उज्जैन पहुंचे। उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आवास पर जाकर उनके स्वर्गीय पिता पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सीएम डॉ. यादव से भेंट की और अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
MP के सीएम के पिता की 100 वर्ष की आयु में निधन
बता दें कि बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। इसके बाद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज उज्जैन पहुंचे और गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दिया जाए।
सेठ पूनमचंद यादव को उनकी सादगी और निष्ठा के लिए समाज में बहुत माना जाता था। उनके निधन से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। सीएम डॉ. यादव के परिवार के प्रति लोग सांत्वना देने और श्रद्धांजलि अर्पित करने आ रहे हैं।
गडकरी को PM पद का ऑफर मिलने वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया
वहीं इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का ऑफर मिलने वाले बयान पर मुख्यमंत्री साय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी के बारे में पता होता है और आलाकमान तय करता है कि किसे क्या जिम्मेदारी दी जानी है। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि पार्टी में सबको अपनी भूमिका के बारे में पता होता है और आलाकमान का फैसला माना जाता है।
बता दें कि सीएम साय उज्जैन के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे, जहां ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो में भाग लेंगे। इस प्रमुख कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: रायपुर सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट पार्टी हित में होगे फैसले