Chief Minister Sai Convoy Blocked: कवर्धा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, मुख्यमंत्री का काफिला 10 मिनट तक इस वजह से रुकता रहा क्योंकि रास्ते में एक कार खड़ी थी और उसका ड्राइवर गायब हो गया था। पुलिस के रास्ता साफ न कर पाने के कारण मुख्यमंत्री को दूसरे रूट से कवर्धा पहुंचना पड़ा।
VHP नेता की बेटी की शादी में गए थे सीएम
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विश्व हिंदू परिषद के नेता चंद्रशेखर वर्मा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए कुसुमगटा गांव गए थे, जो जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित है। शादी के बाद जब वे वापस आ रहे थे, तो रास्ते में एक कार खड़ी मिली, जिसकी वजह से उनका काफिला रुक गया।
मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी थे मौजूद
कार के ड्राइवर का पता लगाने में समय लगते देख, सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान गाड़ी के आसपास एकत्र हो गए। पुलिस रूट बदलने में नाकाम रही, जिसके बाद मुख्यमंत्री को दूसरे मार्ग से कवर्धा पहुंचने का निर्णय लिया गया। इस काफिले में मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: बीजापुर में गिट्टी का कारोबार: भद्रकाली में तीन साल से अवैध भंडारण कर की जा रही गिट्टी की सप्लाई, खनिज विभाग सुस्त