CG Hostel Warden Recruitment 2024: क्या आप जानते हैं भारत की राष्ट्रीय ‘सब्जी’ कौन सी है? विकल्प- कद्दू, आलू, पत्ता गोभी या गाजर! नौ दिन चले अढ़ाई कोस मुहावरे का अर्थ क्या होता है, इसमें ऑप्शन था- तेजी से कार्य करना, धीमी गति से से चलना, सुस्ती से कार्य करना और नौ दिन में एक कार्य करना। ऐसे अजीब सवाल रविवार को यानि की कल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की ओर से आयोजित छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए।
300 पदों के लिए कुल 3.53 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल
300 पदों पर भर्ती वाली इस परीक्षा में 3.53 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 6.30 लाख आवेदन मिले थे। मॉडल उत्तर इसी महीने जारी होने की संभावना है। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग (Scheduled Caste Development Department) के तहत छात्रावास अधीक्षक भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में विज्ञापन जारी हुआ था। जबकि आवेदन मार्च 2024 में मंगाए गए थे।
एक पाली में व्यापमं से होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा
यह भर्ती परीक्षा किसी एक पाली में व्यापमं से होने वाली सबसे बड़ी परीक्षा थी। इससे पहले व्यापमं से टीईटी, सेट, महिला पर्यवेक्षक, हैंडपंप तकनीशियन, लेबर इंस्पेक्टर समेत अन्य के लिए हुई। किसी भी एक पाली की परीक्षा के लिए इतने आवेदन नहीं मिले थे। इसे लेकर प्रदेश में दो हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
राजनांदगांव में थे 108 परीक्षा केंद्र
राजनांदगांव में कुल 108 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. वहीं मोहला में वनांचल के 19 केन्द्रों में कुल 5502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दुर्ग में भी जिला स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई थी. हेल्प डेस्क में अधिकारी कर्मचारी को अलग अलग ब्लॉक की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं अंबिकापुर में भी परीक्षार्थियों की समस्याएं दूर करने और मार्गदर्शन के लिए कन्ट्रोल रुम बनाया गया था और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी.
सूरजपुर और एमसीबी जिले में भी थी पूरी तैयारी
सूरजपुर जिले में भी छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यहां कुल 5506 परीक्षार्थी की बैठने की व्यवस्था करी गई थी. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर में कन्ट्रोल रूम में दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में हॉस्टल अधीक्षक परीक्षा सम्पन्न हुई.
ये खबर भी पढ़ें: MP Job Bharti 2024: मध्य प्रदेश गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में निकली भर्ती, इतने पद हैं खाली, ऐसे करें आवेदन