Advertisment

छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब: 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, जानें सभी ब्रांड्स के पुराने और नए रेट?

CG Liquor New Rates: छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई शराब, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें, जानें सभी ब्रांड्स के पुराने और नए रेट?

author-image
Harsh Verma
CG Liquor New Rates

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में शराब के दाम घटे
  • नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से नई दरें लागू होंगी
  • प्रीमियम रेंज की ब्रांड्स के दामों में भारी गिरावट
Advertisment

CG Liquor New Rates: छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की कीमतों में बड़ा बदलाव किया है। नई दरों में 10-20% तक की कटौती की गई है। सस्ती शराब और प्रीमियम रेंज की ब्रांड्स के दामों में भारी गिरावट आई है। नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल 2025 से नई दरें लागू होंगी।

राजस्व नुकसान की भरपाई होगी

राज्य सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और अतिरिक्त उत्पाद शुल्क घटाकर शराब सस्ती की है। सरकार को 1,000 करोड़ रुपये के संभावित राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 67 नई शराब दुकानों की मंजूरी से इस नुकसान की भरपाई का अनुमान है।

शराब से होने वाली राजस्व कमाई का विवरण

विवरणआंकड़े (₹ करोड़ में)
पिछले साल का राजस्व लक्ष्य11,000
पिछले साल की वास्तविक कमाई9,000
2025-26 का राजस्व लक्ष्य15,000
दरों में कमी से संभावित नुकसान1,000
नई शराब दुकानों की संख्या67
Advertisment

शराब प्रेमियों के लिए नई ब्रांड्स उपलब्ध

आबकारी विभाग ने कई नए ब्रांड्स की बिक्री को मंजूरी दी है। वैश्विक ब्रांड्स (global brands) जैसे परनोड रिकार्ड, यूनाइटेड स्पिरिट, बीम ग्लोबल, बकार्डी को शामिल किया गया है। इम्पीरियल ब्लू, मैकडॉवेल नंबर वन, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल चैलेंज, टीचर्स और ब्लैक लेबल जैसी लोकप्रिय ब्रांड्स भी अब नई दरों पर उपलब्ध होंगी।

बियर की प्रीमियम रेंज सस्ती

बियर प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है। Budweiser, Corona, Heiniken, Bira Boom और KF Ultra Max जैसी प्रीमियम बियर ब्रांड्स के दाम घटाए गए हैं। नई दरों में Six Field Wheat Beer और Hoegaargen Wit Beer जैसे ब्रांड्स भी शामिल किए गए हैं।

देखें नई दरें-

लेबल का नाम2025-2026 की नई दर2024-2025 की पूर्व की दर
इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल200220
रायल चैलेंज 180 एमएल200260
रायल स्टैग 180 एमएल210250
सिग्नेचर प्रीमियम 750 एमएल12001360
मैजिक मूवमेंट 180 एमएल220230
ब्लैंडर्स प्राइड रिजर्व 750 एमएल13601480
एंटीक्विटी 750 एमएल12801440
स्मर्न आरेंज 750 एमएल11201320
वैट 69 750 एमएल16802000
रिम बीम 750 एमएल19002280
टीचर्स हाईलैंड स्कॉच 750 एमएल18802120
बैलेंटाइंस फाइनेस्ट 750 एमएल22002360
100 पाइपर्स 750 एमएल20002160
ब्लैक एंड व्हाइट 750 एमएल19202080
बाम्बे सफायह जिन 750 एमएल24502620
ग्रे गूज वोदका 750 एमएल35503810
पाॅल जान निर्वाना 750 एमएल23802750
अब्स्ल्यूट वोदका 750 एमएल22702430
देवार्स 12 ईयर 750 एमएल35303800
सुनोट्री टोकी व्हिस्की 750 एमएल48006230
चिवास रिगल 12 ईयर 750 एमएल39104200
चिवास रिगल 15 ईयर 750 एमएल72507830
जेमसन 750 एमएल26102800
इंद्रि सिंगल माल्ट 750 एमएल42405530
जाॅनी वाकर ब्लैक लेवल 750 एमएल40805530
जाॅनी वाकर ब्लू लेवल 750 एमएल2148024550
जैसलमेर क्राफ्ट इंडियन 750 एमएल32004020
Advertisment

बियर की नई दरें-

लेबल का नाम2025-2026 की नई दर (₹)2024-2025 की पूर्व की दर (₹)
बडवाइजर मैग्नम 650 एमएल230250
बडवाइजर प्रीमियम 650 एमएल220250
कोरोना 330 एमएल170200
बीरा बूम 650 एमएल200220
केएफ अल्ट्रा मैक्स 650 एमएल210240
हेनिकन 650 एमएल230250
केएफ अल्ट्रा लार्जर 650 एमएल200260
सिक्स फील्ड वीट बियर 330 एमएल160
Hoegaarden Wit Beer 500 एमएल250

सस्ते रेंज की शराब-

लेबल का नाम2025-2026 की नई दर (₹)2024-2025 की पूर्व की दर (₹)
गोवा स्पेशल 180 एमएल120130
गोल्डन गोवा 180 एमएल120130
जम्मू स्पेशल 180 एमएल120130

यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ के स्‍कूलों का बदला समय: 1 अप्रैल से सुबह 7:30 बजे से शुरू होंगी कक्षाएं, इस जिले में DEO ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ शराब नई दरें Chhattisgarh liquor new rates cheap liquor premium brands CG Excise policy New liquor shops Liquor prices reduced
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें