CG Medicine Ban: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने बड़ा फैसला लेते हुए एल्बेंडाजोल टैबलेट (Albendazole Tablet) के छह अलग-अलग बैच पर रोक लगा दी है। कॉरपोरेशन ने आदेश में साफ कहा है कि इन बैच की दवाइयों का तत्काल उपयोग बंद किया जाए और बचा हुआ स्टॉक रायपुर स्थित दवा गोदाम में जमा कराया जाए।
इन सभी बैच का सप्लायर एक ही कंपनी है, जिसका नाम Affy Parenterals है। कॉरपोरेशन ने सभी अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स को लिखित आदेश भेजकर स्टॉक रोकने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल 23 अगस्त तक ED की कस्टडी में, जन्मदिन पर हुई थी गिरफ्तारी
किन-किन संस्थानों को जारी हुए निर्देश
CGMSC ने यह आदेश डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर (Dr. Bhimrao Ambedkar Hospital Raipur), दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS), शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर (Govt. Dental College Raipur) सहित सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों (CMHOs), सिविल सर्जनों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHCs), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (PHCs) और शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (Urban Health & Wellness Centers) को जारी किया है।
बच्चों पर असर की चिंता
एल्बेंडाजोल टैबलेट (Albendazole Tablet) का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (National Deworming Day) पर किया जाता है। इस दिन आंगनबाड़ी और स्कूलों में बच्चों को कृमि (Worm) से बचाने के लिए दवा दी जाती है। अब इन बैचों पर रोक लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर असर न पड़े।
स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ी
विशेषज्ञों का मानना है कि एल्बेंडाजोल बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए बेहद अहम दवा है। ऐसे में बैच पर रोक लगने से हजारों बच्चों की कृमि मुक्ति दवा प्रभावित हो सकती है। अब स्वास्थ्य विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती जल्द से जल्द वैकल्पिक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें: रायपुर के सूदखोर तोमर बंधुओं की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्ती: 7 एफआईआर पर उठाए सवाल, एसपी से दो हफ्ते में मांगा जवाब