Advertisment

Chhattisgarh CGIT Admission 2025: छत्तीसगढ़ में मिलेगी IIT जैसी तकनीकी शिक्षा, 4 जिलों में इसी साल से CGIT की शुरुआत

Chhattisgarh CGIT Admission 2025: छत्तीसगढ़ में इस सत्र से जगदलपुर, जशपुर, कवर्धा और रायगढ़ में IIT की तर्ज पर CGIT संस्थान शुरू होंगे। 660 सीटों पर बीटेक व डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन, रायपुर में अगली साल से संचालन होगा।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh CGIT Admission 2025

Chhattisgarh CGIT Admission 2025

Chhattisgarh CGIT Admission 2025: छत्तीसगढ़ सरकार ने तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए इस सत्र से प्रदेश के चार जिलों (जगदलपुर, जशपुर, कवर्धा (कबीरधाम) और रायगढ़) में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CGIT) शुरू करने की घोषणा की है। यह संस्थान पूरी तरह आईआईटी की तर्ज पर तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें उच्च स्तरीय बीटेक और डिप्लोमा कोर्स संचालित किए जाएंगे। रायपुर में अगले साल से CGIT की शुरुआत की जाएगी।

Advertisment

इस पहल से प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मूल्यवान तकनीकी शिक्षा उनके ही जिलों में प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें महानगरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। यह कदम न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नया आयाम देगा, बल्कि रोजगार और स्टार्टअप की संभावनाएं भी बढ़ाएगा।

[caption id="attachment_833374" align="alignnone" width="1122"]Chhattisgarh CGIT Admission 2025 Chhattisgarh CGIT Admission 2025[/caption]

660 सीटों पर होगा एडमिशन

2025-26 सत्र (Chhattisgarh CGIT Admission 2025) से शुरू होने वाले इन CGIT संस्थानों में कुल 660 बीटेक सीटों पर एडमिशन लिए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इन संस्थानों में पारंपरिक ब्रांचेस के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, और मैकेनिकल ऑटोमोबाइल जैसे अत्याधुनिक विषयों में भी पढ़ाई होगी। इससे छात्रों को भविष्य के अनुरूप ज्ञान और कौशल मिलेगा।

Advertisment

जगदलपुर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज को अपग्रेड कर CGIT बनाया गया है, जहां अब 282 की जगह 402 सीटें हो जाएंगी। जशपुर, रायगढ़ और कवर्धा के पॉलिटेक्निक संस्थानों को भी अपग्रेड कर CGIT बनाया गया है, जहां 180-180 सीटों पर B.Tech पाठ्यक्रम संचालित होंगे।

रायपुर में अगले सत्र से GEC होगा CGIT

हालांकि रायपुर में इस साल CGIT शुरू (Chhattisgarh CGIT Admission 2025) नहीं हो पाया, लेकिन अगले सत्र से गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) रायपुर को CGIT के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। शुरुआत में रायपुर के को-एड पॉलीटेक्निक को चुना गया था, लेकिन अब इसकी जगह GEC में तैयारियां की जा रही हैं। अच्छी बात यह है कि पॉलिटेक्निक संस्थान पूरी तरह बंद नहीं होंगे, बल्कि डिप्लोमा कोर्स भी CGIT के अंतर्गत संचालित किए जाएंगे।

11 जून से पॉलिटेक्निक की काउंसिलिंग

राज्य के 54 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में करीब 8500 सीटों के लिए 11 जून से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। पहला चरण 11 से 15 जून तक चलेगा, जिसमें मेरिट लिस्ट 17 जून को और प्रवेश की प्रक्रिया 21 से 24 जून तक होगी। इसके बाद दूसरा और तीसरा चरण जुलाई में आयोजित किए जाएंगे।

Advertisment

यह काउंसिलिंग प्रक्रिया (Chhattisgarh CGIT Admission 2025) तकनीकी शिक्षा को अधिक पारदर्शी और आसान बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है ताकि अधिक से अधिक छात्र सरकारी तकनीकी संस्थानों में दाखिला ले सकें और अपने भविष्य को मजबूत बना सकें।

ये भी पढ़ें:  CG Teacher News: 17 जून से शुरू होगी बर्खास्त बीएड शिक्षकों की काउंसिलिंग, राज्य सरकार ने शुरू की नियुक्ति प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा के नए युग की शुरुआत

CGIT की शुरुआत न सिर्फ छत्तीसगढ़ के शिक्षा ढांचे को मजबूत करेगी, बल्कि राज्य को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के नए नक्शे पर भी स्थापित करेगी। यह पहल डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के विजन को भी मजबूती देती है। युवाओं को अब अपने ही राज्य में विश्वस्तरीय तकनीकी शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Corona Case: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, रायपुर और बिलासपुर में मिले 9 नए संक्रमित, 28 एक्टिव केस

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
chhattisgarh news Chhattisgarh CGIT CGIT Admission 2025 IIT Model College Technical Education Chhattisgarh Raipur Engineering College Polytechnic Admission Chhattisgarh AI Robotics Course CG
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें