Chhattisgarh (CG) Weather Update Today 17 June: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। 21 दिन के लंबे अंतराल के बाद बस्तर से आगे बढ़ते हुए अब यह दुर्ग जिले तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इससे जहां किसानों में उत्साह है, वहीं आम लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।
रायपुर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश
सोमवार की शाम से ही राजधानी रायपुर में मौसम (Chhattisgarh Weather Update) ने करवट ली और आसमान में घने बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को रायपुर समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। इसके चलते दिनभर बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है। राजधानी में तापमान 26°C से 34°C के बीच रह सकता है।
कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर और दुर्ग जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं, वज्रपात और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में दुर्ग में जहां अधिकतम तापमान 36.2°C रहा, वहीं राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.0°C रिकॉर्ड किया गया, जो मानसूनी प्रभाव को दर्शाता है।
मानसून की प्रगति तेज
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून (Chhattisgarh Weather Update) अब छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, विदर्भ, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में भी सक्रिय हो चुका है। मानसून की उत्तरी सीमा अब दुर्ग, अमरावती, बड़ोदरा और बालूरघाट तक पहुंच गई है। विभाग ने मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियों को पूरी तरह अनुकूल बताया है।
बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने 17 जून को जशपुर, सूरजपुर, कोरिया, सुरगुजा और बलरामपुर जिलों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है। वहीं 16 जून को बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा सहित कई जिलों में तेज हवा (50-60 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। इसके तहत रायपुर, बस्तर, कांकेर, गरियाबंद, महासमुंद जैसे क्षेत्रों में भी गरज-चमक और तेज हवा की चेतावनी थी।
अगले 2 दिन उत्तर-मध्य छत्तीसगढ़ में अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Chhattisgarh Weather Update) है कि अगले तीन दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से तीव्र गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। 17 और 18 जून को उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के बाकी हिस्सों में भी बारिश शुरू हो सकती है। रायपुर शहर में 17 जून को बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 34°C से 26°C के बीच रह सकता है।
60 मिमी बारिश के साथ दुर्ग सबसे आगे
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। दुर्ग में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं कवर्धा, गीदम, पिपरिया, भिलाई, जांजगीर, बिलासपुर सहित कई इलाकों में 2 से 5 सेमी तक वर्षा हुई है। इस बार मानसून ने समय से 16 दिन पहले प्रदेश में दस्तक दी थी। आमतौर पर यह 13 जून को आता है, लेकिन इस बार मई महीने में ही मानसून पहुंच गया था, जो पिछले 64 सालों में पहली बार हुआ है।
ये भी पढ़ें: CG Dhaan Kharidi: छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए राहत भरी खबर, इस साल रिकॉर्ड तोड़ेगी धान खरीदी! बढ़ेगा किसान और रकबा
गर्मी से मिली राहत
बीते दिनों की झुलसाने वाली गर्मी से प्रदेशवासियों को अब बड़ी राहत मिली है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और अन्य जिलों में बारिश के चलते तापमान में कमी दर्ज की गई है। रविवार को अचानक हुई वर्षा ने भी मौसम को ठंडा कर दिया, जिससे लोगों ने चैन की सांस ली।