CG Weather News Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब मौसम ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश और जमकर ओलावृष्टि दर्ज की गई है। रायपुर मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे छत्तीसगढ़ के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि से गिरा तापमान
रविवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से तेज धूप थी, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट ली। तेज आंधी के बाद कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। वहीं, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिलों में तो जमकर ओले गिरे।

ओलावृष्टि से सड़कों पर सफेद बर्फ की चादर बिछ गई। इससे इन इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई, जबकि कवर्धा में अधिकतम तापमान 46 डिग्री से घटकर 37 डिग्री पर पहुंच गया।
8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
रायपुर मौसम (CG Weather News) केंद्र के मुताबिक, बलरामपुर, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा और राजनांदगांव जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-तूफान और जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।
बेमौसम बारिश से किसानों को नुकसान का खतरा
जहां एक ओर बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। पकने की कगार पर खड़ी फसलें तेज हवाओं और ओलावृष्टि से बर्बाद हो सकती हैं। कई जिलों में तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है और गांवों में अंधेरा छा गया है।

जानिए प्रदेश का तापमान अपडेट
प्रदेश (CG Weather News) में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा। रायपुर का तापमान 39.3 डिग्री, माना एयरपोर्ट का 38.1 डिग्री, बिलासपुर का 38.4 डिग्री, पेंड्रारोड का 37.2 डिग्री, अंबिकापुर का 36.2 डिग्री और जगदलपुर का 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जंगलों का हरा खजाना: गर्मियों में खाने से होगा ठंडक का एहसास, जानिए इस साग के खाने के फायदे और रेसिपी
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में मामूली 2 डिग्री तक वृद्धि या गिरावट हो सकती है। इसके अलावा, एक द्रोणिका पश्चिमी हवाओं में देशांतर 82° पूर्व और अक्षांश 19° उत्तर के पास स्थित है, जो छत्तीसगढ़ के मौसम में परिवर्तन का मुख्य कारण है।