Advertisment

School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में पारा 45 डिग्री पार, स्कूल एसोसिएशन ने गर्मी की छुट्टी के लिए CM को लिखा पत्र

Chhattisgarh CG School Summer Vacation: भीषण गर्मी में बच्चों की तबीयत पर असर, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

author-image
Shashank Kumar
CG School Summer Vacation

CG School Summer Vacation

CG School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिससे छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर तत्काल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करने की मांग की है।

Advertisment

'बच्चों की सेहत पहले', स्कूल प्रबंधन

एसोसिएशन की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों का शरीर बड़ों की तुलना में जल्दी डिहाइड्रेट होता है और गर्मी की मार सहने में सक्षम नहीं होता। ऐसे में कक्षाएं जारी रखने से बच्चों को हीट स्ट्रोक, चक्कर आना और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई जिलों में छोटे बच्चों की तबीयत खराब होने की भी खबरें सामने आ रही हैं।

[caption id="attachment_800301" align="alignnone" width="1104"]CG School Summer Vacation CG School Summer Vacation[/caption]

जल्द की जाएं स्कूलों में छुट्टियां

पत्र में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिखा है कि यदि जल्द स्कूलों में छुट्टियां (School Summer Vacation) घोषित नहीं की जातीं, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। स्कूलों का संचालन इस मौसम में बच्चों की सेहत के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।

Advertisment

अभिभावकों के बीच भी इस बात को लेकर चिंता बढ़ रही है कि इस तापमान में बच्चों को स्कूल भेजना कितना सुरक्षित है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से "सीधे हस्तक्षेप कर सभी स्कूलों में अविलंब गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करवाने" का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें:   गर्मियों में यात्रा होगी आसान: आनंद विहार-जोगबनी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, UP के इन शहरों को लाभ, जानें समय और रूट

जनता की आवाज बन रही है मांग

इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। कई पैरेंट्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जताई और सरकार से अपील की कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में तुरंत छुट्टियां घोषित की जाएं। #HeatWave #SchoolVacation जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  गर्मियों में दिल खुश कर देगी चटपटी ‘मैंगो चाट’, मीठे आम से इस तरह बनाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक

Chhattisgarh School Holiday Chhattisgarh school summer vacation Heatwave school holidays news Summer Vacation School News Hindi summer holidays 2025 when will there be summer holidays in schools chhattisgarh heatwave news children health summer CM Vishnu Dev Sai summer holiday private school association letter छत्तीसगढ़ स्कूल छुट्टी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियाँ कब होंगी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें