/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-School-Summer-Vacation.webp)
CG School Summer Vacation
CG School Summer Vacation: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिससे छोटे बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी है। इसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर तत्काल स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करने की मांग की है।
'बच्चों की सेहत पहले', स्कूल प्रबंधन
एसोसिएशन की ओर से भेजे गए पत्र में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों का शरीर बड़ों की तुलना में जल्दी डिहाइड्रेट होता है और गर्मी की मार सहने में सक्षम नहीं होता। ऐसे में कक्षाएं जारी रखने से बच्चों को हीट स्ट्रोक, चक्कर आना और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई जिलों में छोटे बच्चों की तबीयत खराब होने की भी खबरें सामने आ रही हैं।
[caption id="attachment_800301" align="alignnone" width="1104"]
CG School Summer Vacation[/caption]
जल्द की जाएं स्कूलों में छुट्टियां
पत्र में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने लिखा है कि यदि जल्द स्कूलों में छुट्टियां (School Summer Vacation) घोषित नहीं की जातीं, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। स्कूलों का संचालन इस मौसम में बच्चों की सेहत के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।
अभिभावकों के बीच भी इस बात को लेकर चिंता बढ़ रही है कि इस तापमान में बच्चों को स्कूल भेजना कितना सुरक्षित है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से "सीधे हस्तक्षेप कर सभी स्कूलों में अविलंब गर्मी की छुट्टियों की घोषणा करवाने" का अनुरोध किया है।
जनता की आवाज बन रही है मांग
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। कई पैरेंट्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जताई और सरकार से अपील की कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्कूलों में तुरंत छुट्टियां घोषित की जाएं। #HeatWave #SchoolVacation जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में दिल खुश कर देगी चटपटी ‘मैंगो चाट’, मीठे आम से इस तरह बनाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें