Advertisment

CG IAS Officers: छत्तीसगढ़ कैडर के चार IAS अधिकारी जाएंगे केंद्र, इन अफसरों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयन

CG IAS Officers Central Deputation: छत्तीसगढ़ कैडर के चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। इनमें अविनाश चंपावत, रीना बाबा कंगाले, अंबलगन पी और डी. अलरमेलमंगई शामिल हैं। जानें कैसे मोदी सरकार के नए नियमों के तहत यह प्रक्रिया पूरी हुई।

author-image
Shashank Kumar
CG IAS Officers: छत्तीसगढ़ कैडर के चार IAS अधिकारी जाएंगे केंद्र, इन अफसरों का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयन

CG IAS Officers Central Deputation List: छत्तीसगढ़ कैडर के चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित किया गया है। ये सभी अधिकारी राज्य में सचिव स्तर के पदों पर कार्यरत हैं। इनमें 2003 बैच के अविनाश चंपावत (Avinash Champawat), रीना बाबा कंगाले (Reena Baba Kangale) और 2004 बैच के अंबलगन पी (Anbalagan P) तथा अलरमेलमंगई डी (Alarmelmangai D) शामिल हैं।

Advertisment

इनमें से चंपावत एक बार प्रति नियुक्ति पर जा चुके हैं, जबकि शेष तीनों पहली बार इंपैनल हुए हैं। यह इम्पैनलमेंट केंद्र सरकार में उनकी कार्यकुशलता और अनुभव को देखते हुए किया गया है।

चयनित अधिकारियों का विवरण

CG IAS Officers Central Deputation

CG IAS Officers Central Deputation

  1. अविनाश चंपावत (2003 बैच): यह दूसरी बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।
  2. रीना बाबा कंगाले (2003 बैच): पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित हुई हैं।
  3. अंबलगन पी (2004 बैच): पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित हुए हैं।
  4. डी. अलरमेलमंगई (2004 बैच): पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए चयनित हुई हैं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा: चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार, 11,396 निवेशकों से की थी ठगी

Advertisment

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के नए नियम

बता दें, मोदी सरकार 2.0 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों के तहत, केंद्र सरकार अब राज्य सरकार से केवल औपचारिक सहमति लेकर आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेज सकती है। इससे पहले, राज्य सरकार की सहमति अनिवार्य थी, जिसके कारण कई बार प्रतिनियुक्ति प्रक्रिया में देरी होती थी।

चयनित अधिकारियों को जल्द ही केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा। यह कदम केंद्र और राज्य सरकार के बीच प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Raipur-Visakhapatnam Land Scam: 324 करोड़ के मुआवजा घोटाले में कोरबा डिप्टी कलेक्टर निलंबित, राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई

Advertisment
IAS officers transfer Central Deputation Chhattisgarh IAS Officers IAS Officers List Avinash Champawat Reena Baba Kangale Ambalgan P D Alamelmangai Modi Government Rules Central Deputation Policy Chhattisgarh Administration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें