/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/tJT0mpb6-CG-Board-Exam.webp)
CG Board Exam: छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने में कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन इसी बीच शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पेंड्रा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बोर्ड परीक्षा समन्वय केंद्र ने 2025 की जगह 2024 की उत्तरपुस्तिकाएं वितरित कर दीं। इस गलती के चलते विभाग को अब इन उत्तरपुस्तिकाओं को वापस मंगाने और सही पुस्तिकाएं बांटने की जल्दबाजी में जुटना पड़ा है।
गलती से बांट दी 2024 की उत्तरपुस्तिकाएं
समन्वय केंद्र प्रभारी और विद्यालय के प्राचार्य एल.पी. डाहिरे ने बताया कि करीब 1,500 उत्तरपुस्तिकाएं, जो 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए थीं, वह गलती से 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बांट दी गईं। इस गलती का पता चलने के बाद विभाग ने इन पुस्तिकाओं को वापस मंगाने का आदेश जारी किया है। अब इनकी जगह 2025 की सही उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जा रही हैं।
परीक्षा केंद्रों पर असर
यह लापरवाही कई स्कूलों और परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। अगले सप्ताह से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पहले से ही तैयारियों में जुटे अधिकारियों को अब इस गलती को सुधारने में जुटना पड़ रहा है। कुछ केंद्रों से 2024 की उत्तरपुस्तिकाएं वापस आनी भी शुरू हो गई हैं।
प्राचार्य ने मानी गलती
प्राचार्य एल.पी. डाहिरे ने इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि यह एक अनजाने में हुई चूक थी। उन्होंने बताया कि विभाग ने तुरंत इस मामले को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं और सही उत्तरपुस्तिकाएं वितरित की जा रही हैं।
बोर्ड परीक्षाओं का समय
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने वाली हैं। इस बीच सामने आई यह लापरवाही विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। अब यह देखना होगा कि शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करते हैं और भविष्य में ऐसी गलतियों को रोकने के लिए क्या कदम उठाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें