Advertisment

CG Naxal Encounter:बीजापुर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और सामग्री जब्त

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल से इंसास, SLR जैसे हथियार और नक्सली सामग्री बरामद हुई है।

author-image
Shashank Kumar
CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान (anti-naxal operation) के दौरान सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्दोण्डा के घने जंगलों में हुई, जहाँ पिछले कुछ समय से माओवादियों की सक्रियता की खुफिया जानकारी मिल रही थी। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज शाम से रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी रही।

Advertisment

बरामद हुए शव और हथियार

इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। साथ ही, मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री (naxal items seized) जब्त की गई है, जिनमें इंसास (INSAS rifle), SLR (Self Loading Rifle), पिट्ठू बैग, डेटोनेटर, वायर, आईईडी बनाने की सामग्री और अन्य दस्तावेज भी शामिल हैं। यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि माओवादियों की बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया।

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी

सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में अभी भी सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ स्थल के आसपास और भी नक्सली छिपे होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह आंकड़ा बढ़ सकता है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि इस ऑपरेशन में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जो सुरक्षाबलों की कुशल रणनीति और प्रशिक्षित कार्रवाई का परिणाम है।

माओवाद के गढ़ में बड़ी कार्रवाई

बीजापुर और दक्षिण बस्तर का यह क्षेत्र माओवादियों का गढ़ माना जाता है। इस मुठभेड़ और नक्सलियों के मारे जाने को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी जीत माना जा रहा है। इस कार्रवाई से न केवल सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है, बल्कि स्थानीय नागरिकों में भी सुरक्षा और स्थिरता को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। यह अभियान राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे समन्वित नक्सल विरोधी प्रयासों का हिस्सा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रंगों में सिमटा रुतबा: मंत्रालय में रंग-बिरंगे फीते से तय होगा अफसरों का कद, कर्मचारी संगठनों में भड़का गुस्सा

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

naxal news today bijapur naxalite news Chhattisgarh Security Forces Action naxal encounter chhattisgarh anti naxal operation success maoist killed in encounter insas rifle seized slr gun recovery naxal activity bijapur chhattisgarh naxal zone
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें