Advertisment

छत्‍तीसगढ़ का चर्चित CD कांड: CBI ने सुप्रीम कोर्ट से आवेदन लिया वापस, मामले में भूपेश बघेल और उनके सलाहकार मुख्‍य आरोपी

CBI Withdrew Application Supreme Court, Chhattisgarh CD scandal update; CBI ने CD कांड में सुप्रीम कोर्ट से आवेदन लिया वापस, भूपेश बघेल और उनके सलाहकार हैं मुख्‍य

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh CD Scandal Case Update/ bhupesh baghel

Chhattisgarh CD Scandal Case Update

Chhattisgarh CD Scandal Case Update: छत्‍तीसगढ़ के सबसे चर्चित CD कांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार के द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया था। अब सीबीआई ने अपना आवेदन वापस ले लिया है। अब इस मामले की सुनवाई छत्‍तीसगढ़ में ही हो सकेगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1858498106398228910

बता दें कि प्रदेश के इस सीडी कांड में पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) और उनके सलाहकार विनोद वर्मा मुख्य आरोपी हैं। इन दोनों पर सेक्‍स स्‍केंडल की सीडी बनाकर वायरल करने का आरोप है। अब इस पूरे मामले की सुनवाई छत्तीसगढ़ में ही जारी रहेगी।

कानूनी अड़चनों के चलते फंसा पेंच

Supreme Court

छत्तीसगढ़ पुलिस ने तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत का फर्जी सेक्स सीडी (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) बनाकर बदनाम करने के मामले का खुलासा किया था, और फिर तत्कालीन रमन सिंह सरकार ने मामले की जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया था। इस प्रकरण पर चालान पेश हो चुका है, लेकिन आगे की सुनवाई कानूनी अड़चनों के कारण नहीं हो पा रही है। इस पूरे मामले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, और विनोद वर्मा को गिरफ्तार भी किया था।

2017 में उजागर हुआ था सीडी कांड

पूर्व सीएम के सलाहकार (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) विनोद वर्मा के नोएडा स्थित निवास पर भी छापेमारी भी की थी। वह करीब तीन महीने जेल में भी रहे। बाद में जमानत पर छूट गए। इस पूरे मामले में सीबीआई ने करीब 2 सौ लोगों को गवाह बनाया है। 27 अक्टूबर 2017 को पूर्व मंत्री की कथित सीडी उजागर होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया था। छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड की जांच कर रही सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर वन रक्षक भर्ती परीक्षा की पारदर्शिता पर आंच: MLA की मांग, नियम विरुद्ध रात में कराया फिजिकल टेस्‍ट की जांच हो

बीजेपी नेता ने तैयार कराई थी सीडी

CBI made claim in Chhattisgarh CD scandal

सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया कि पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत की सेक्स (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) सीडी फर्जी थी, जो उनकी ही पार्टी के बीजेपी नेता कैलाश मुरारका ने तैयार करवाई थी। गौरतलब है कि 27 अक्टूबर, 2017 को एक कथित सेक्स टेप वायरल हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ के एक मंत्री का नाम सामने आया था। बाद में इस मामले में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी।

कांग्रेस पर बीजेपी ने लगाया था आरोप

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस नेताओं पर कथित सेक्स सीडी बांटने का आरोप लगाया था। सीडी कांड में आरोपी विनोद वर्मा के साथ ही भूपेश बघेल के खिलाफ (Chhattisgarh CD Scandal Case Update) रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामले को तूल पकड़ता देख राज्य सरकार ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई ने मामले में भाजपा और कांग्रेस नेताओं से पूछताछ की थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के चौथे टाइगर रिजर्व के लिए अधिसूचना जारी: प्रदेश के इन इलाकों में फैला है गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान

Bhupesh Baghel supreme court bjp-congress CG HIGH COURT bilaspur high court CBI Withdrew Application Supreme Court CBI Withdrew Application Chhattisgarh CD scandal sex scandal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें