Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ में धर्म और जाति सूचक जगहों के नाम बदले जाएंगे, मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

Chhattisgarh Caste Based Names: छत्तीसगढ़ में धर्म और जाति सूचक गांवों, मोहल्लों व सड़कों के नाम बदलने की तैयारी, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट।

author-image
Wasif Khan
CG News: छत्तीसगढ़ में धर्म और जाति सूचक जगहों के नाम बदले जाएंगे, मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में जाति सूचक नामों पर कार्रवाई

  • मानवाधिकार आयोग ने मांगी जगहों की सूची

  • आपत्तिजनक नामों को दिए जाएंगे नए नाम

Advertisment

Chhattisgarh Caste Based Names: छत्तीसगढ़ में अब ऐसे गांव, मोहल्ले और सड़कें जिनके नाम धर्म या जाति आधारित हैं, जल्द ही बदले जा सकते हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने राज्य सरकार से ऐसे सभी स्थानों की सूची मांगी है जिनके नाम किसी जाति, समाज या समुदाय को इंगित करते हैं और सुनने में आपत्तिजनक लगते हैं। आयोग के निर्देश के बाद राज्य शासन ने नगरीय प्रशासन विभाग को पत्र भेजकर इन नामों की विस्तृत जानकारी एकत्र करने को कहा है।

जाति-आधारित नाम समाज में बढ़ाते हैं भेदभाव

छत्तीसगढ़ के कई गांवों के नाम स्थानीय इतिहास, प्रकृति और सामाजिक ढांचे से जुड़े हुए हैं। लेकिन इनमें से कई नाम ऐसे भी हैं जो जाति-आधारित या अपमानजनक माने जाते हैं। ये नाम समाज में भेदभाव की भावना को बढ़ाते हैं और ऐतिहासिक रूप से दलित या पिछड़े समुदायों को नीचा दिखाने के प्रतीक बन गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिर्फ नाम नहीं, बल्कि सामाजिक असमानता की झलक हैं, जिन्हें बदलना जरूरी है ताकि समाज में समानता और सम्मान का वातावरण बन सके।

ये भी पढ़ें- CG: नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप फाइनल राउंड, हवा में उड़ती बाइक्स और रोमांचक स्टंट्स ने जीता दर्शकों का दिल

Advertisment

मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

मानवाधिकार आयोग ने इस मुद्दे पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है ताकि ऐसे सभी धर्म आधारित या जाति सूचक नामों की पहचान कर उन्हें बदला जा सके। इसके बाद राज्य शासन ने नगरीय प्रशासन विभाग को सभी जिलों से ब्योरा मांगने का निर्देश दिया है। विभाग को निर्देश दिया गया है कि गांवों, वार्डों, मोहल्लों और गलियों के नामों की सूची तैयार की जाए जिनमें किसी जाति या धर्म का संकेत हो या जो आपत्तिजनक अर्थ देते हों।

आपत्तिजनक नामों के उदाहरण

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ऐसे नाम अभी भी प्रचलन में हैं। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में ‘चमार बस्ती’ और ‘चमार टोला’ जैसे नाम मौजूद हैं, जो अनुसूचित जाति समुदाय का संदर्भ देते हैं और भेदभाव का प्रतीक माने जाते हैं। इसी तरह महासमुंद और जांजगीर-चांपा में ‘भंगी बस्ती’ और ‘भंगी टोला’ नाम पाए जाते हैं, जो सफाईकर्मी समुदाय से जुड़े हैं।

बस्तर और कांकेर जिलों में ‘चूहरा टोला’ नाम प्रचलित है, जो उत्तर भारत की दलित उप-जाति से प्रभावित है। राजनांदगांव और कोरबा जिलों में ‘महार वाड़ा’ और ‘महार टोला’ जैसे नाम भी मिलते हैं। वहीं रायगढ़ में ‘टोनहीनारा’ और सरगुजा, जशपुर क्षेत्र में ‘डोमपाड़ा’, ‘डोम टोला’ और ‘चुड़ैलझरिया’ जैसे नाम पाए जाते हैं जो सामाजिक रूप से अपमानजनक माने जाते हैं।

Advertisment

राज्य सरकार अब इन सभी नामों की सूची तैयार कर आयोग को सौंपेगी ताकि आगे इनके नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

जिला/शहरवर्तमान नाम (हटाए जाने हेतु)
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुरचमार बस्ती चमार टोला, चुचरुंगपुर, नकटी, सुवरतला, कोलिहा
महासमुंद, जांजगीर-चांपाभंगी बस्ती, भंगी टोला, माकरमुत्ता, प्रेतनडीह
बालोद, कवर्धाडौकीडीह, बोक्करखार
रायगढ़टोनहीनारा
बस्तर, कांकेरचूहरा टोला
राजनांदगांव, कोरबामहार वाड़ा, महार टोला, नकटीखार, भालूसटका
सरगुजा, जशपुरडोमपाड़ा, डोम टोला, डोम/डोमपाड़ा, चुड़ैलझरिया

Chhattisgarh Weather Update: 1 से 2 डिग्री तक गिरेगा पारा, अगले दो दिनों में बढ़ेगी ठिठुरन, जानें आज के मौसम का हाल

Advertisment

छत्तीसगढ़ में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के उत्तरी और मध्य हिस्सों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जबकि दक्षिणी इलाकों में भी पारा गिरने लगा है। मौसम विभाग (IMD Raipur) ने अगले 48 घंटों के लिए विशेष चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जबकि उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर की स्थिति अगले दो दिनों तक बनी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

chhattisgarh news bilaspur news mahasamund news chhattisgarh government korba news Ambikapur News NHRC Human Rights Caste Discrimination caste based names village name change Raipur updates Durg villages social equality Bastar updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें