Chhattisgarh (CG) Cabinet Meeting Today: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में राज्य मंत्रिपरिषद की अहम बैठक आयोजित की जा रही है। यह कैबिनेट मीटिंग आगामी विधानसभा मानसून सत्र से ठीक पहले हो रही है और इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। शिक्षा, कृषि, कर्मचारियों के हित, और पुलिस बल से जुड़ी घोषणाओं की संभावना जताई जा रही है।
किसानों के लिए राहत भरे फैसले की उम्मीद
मानसून के आगमन और आगामी खरीफ सीजन की तैयारी को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानों के लिए नई योजनाएं, अनुदान या समर्थन मूल्य पर बड़े फैसले ले सकती है। खरीफ फसल को लेकर बीज वितरण, खाद और सिंचाई सुविधा की समीक्षा भी इस बैठक (Chhattisgarh (CG) Cabinet Meeting Today) में होने की संभावना है।
शहीद एएसपी की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति पर निर्णय संभव
पिछले दिनों सुकमा में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरिपूंजे की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति देने के प्रस्ताव पर भी आज फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री साय ने पहले ही राजपत्रित अधिकारियों को इस विषय पर भरोसा दिलाया था। यदि फैसला होता है, तो यह नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनशीलता की बड़ी मिसाल बनेगा।
कर्मचारियों को मिल सकती है DA बढ़ोतरी की सौगात
राज्य के करीब 3 लाख कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनर्स के लिए आज का दिन बड़ी राहत लेकर आ सकता है। सूत्रों के अनुसार, सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि पर विचार कर सकती है। मार्च में सरकार ने DA को 50% से बढ़ाकर 53% किया था, अब फिर इजाफा संभव है।
स्कूल शिक्षा समायोजन प्रक्रिया पर निर्णय
नए शिक्षा सत्र और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (समायोजन प्रक्रिया) से संबंधित प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी। इससे राज्यभर के शिक्षकों को कार्यस्थलों पर स्थायित्व और संतुलन मिल सकता है। यह कदम शिक्षा गुणवत्ता सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
14 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र
सरकार ने विधानसभा मानसून सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। 14 जुलाई से शुरू होकर यह सत्र 18 जुलाई तक चलेगा। कैबिनेट की इस बैठक (Chhattisgarh (CG) Cabinet Meeting Today) में उन विधेयकों और प्रस्तावों की समीक्षा भी होगी जो सत्र में प्रस्तुत किए जाएंगे।
पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की झलक
पिछली कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने तबादला नीति 2025, गांवों के नाम बदलने, कलाग्राम की स्थापना, तीरंदाजी अकादमी और होम-स्टे नीति जैसे कई विकासपरक निर्णय लिए थे। आज की बैठक में इन नीतियों की प्रगति की समीक्षा भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather Update: रायपुर समेत इन जिलों में आज छाए रहेंगे बादल, जमकर होगी बारिश, जानें आपके इलाके का हाल