CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार बुधवार को एक अहम कैबिनेट बैठक करने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) करेंगे। यह बैठक सुबह 11.30 बजे से मंत्रालय के मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी।
राज्य में लगातार बढ़ती गर्मी और प्रशासनिक योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: CG Doctors Transfer: सिविल सर्जन और मेडिकल ऑफिसर के तबादले, 7 डॉक्टरों को दूसरी जगह भेजा; देखें लिस्ट
पिछली कैबिनेट बैठक के अहम फैसले
नवा रायपुर में बनेगा NIFT का नया कैंपस
राज्य सरकार ने नवा रायपुर (Nava Raipur) में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Fashion Technology – NIFT) के नए परिसर को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर कुल अनुमानित लागत 271.18 करोड़ रुपये होगी।
जिसमें 21.18 करोड़ रुपये भूमि के लिए, 200 करोड़ रुपये भवन निर्माण और 50 करोड़ रुपये मशीनरी व फर्नीचर के लिए खर्च होंगे। इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को फैशन शिक्षा में देश के बेहतरीन संस्थानों में शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगा परीक्षा शुल्क वापसी
राज्य में अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC), व्यापम (Vyapam) और विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों से ली गई परीक्षा शुल्क की राशि वापिस की जाएगी। इससे योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा में उपस्थिति बढ़ेगी।
व्यापारियों को मिली राहत, पुरानी देनदारियों में माफी
छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए 10 साल से ज्यादा पुराने लंबित मामलों में 25,000 रुपये तक की वैट देनदारी माफ करने का फैसला किया है। इससे 40,000 से अधिक व्यापारियों को लाभ मिलेगा और 62,000 से ज्यादा मुकदमों में कमी आएगी।
जैव अपशिष्ट से बायो-CNG बनाने के लिए मिलेगी रियायती भूमि
राज्य सरकार ने जैव अपशिष्ट सह कृषि अपशिष्ट के प्रसंस्करण के लिए बायो-CNG संयंत्रों की स्थापना हेतु रियायती दर पर सरकारी भूमि आवंटन की सहमति दी है। इससे नगरीय प्रशासन और नगर निगमों को स्वच्छता और ऊर्जा के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी।
सहकारी शक्कर मिलों से होगी शक्कर की खरीद
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक की शक्कर अब राज्य की सहकारी चीनी मिलों से खरीदी जाएगी। इसके लिए ₹37,000 प्रति टन (एक्स फैक्ट्री) की दर तय की गई है। इससे सहकारी मिलों को बढ़ावा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में बनेगा BEML मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को राज्य में हैवी अर्थ मूविंग इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। इसके लिए 100 एकड़ भूमि टोकन दर पर दी जाएगी, जिससे राज्य में रोजगार और सूक्ष्म-लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर में EPF-ESI घोटाला: कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी कर 5 करोड़ की हेराफेरी, 3 कंपनियों के प्रोपराइटर पर FIR