Advertisment

छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में अहम फैसले: शहीद ASP की पत्नी को DSP पद, सौर ऊर्जा नीति में बदलाव, पत्रकारों की पेंशन दोगुनी

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में अहम फैसले, शहीद ASP की पत्नी को DSP पद, सौर ऊर्जा नीति में बदलाव, पत्रकारों की पेंशन दोगुनी

author-image
Harsh Verma
CG Budget Cabinet Meeting

Chhattisgarh Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन (Mahanadi Bhavan) में हुई कैबिनेट (Cabinet) बैठक में सबसे भावनात्मक फैसला शहीद एएसपी आकाश राव गिरेपूंजे (ASP Akash Rao Girepunje) से जुड़ा रहा।

Advertisment

सुकमा (Sukma) जिले में 9 जून 2025 को नक्सल (Naxal) विरोधी अभियान के दौरान बम विस्फोट में शहीद हुए आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे (Sneha Girepunje) को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में डीएसपी (DSP) पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया। इस फैसले का स्वागत पूरे प्रदेश में हो रहा है।

[caption id="" align="alignnone" width="770"]publive-image शहीद ASP गिरेपूंजे की पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को DSP पद[/caption]

सौर ऊर्जा नीति में बड़े संशोधन, 2030 तक होगी लागू

बैठक में सौर ऊर्जा (Solar Energy) को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मौजूदा नीति में संशोधन को मंजूरी दी। अब यह नीति 2030 तक लागू रहेगी या जब तक नई नीति जारी नहीं होती। इसके तहत सौर ऊर्जा परियोजनाओं को राज्य की औद्योगिक नीति (Industrial Policy) में प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा।

Advertisment

निवेशकों को कई रियायतें दी जाएंगी, जैसे ब्याज अनुदान, पूंजी लागत पर सहायता, जीएसटी प्रतिपूर्ति, बिजली शुल्क और स्टाम्प शुल्क में छूट। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST), दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग समुदाय के उद्यमियों को विशेष लाभ मिलेगा। मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स (Mega & Ultra Mega Projects) के लिए विशेष पैकेज की भी व्यवस्था की गई है।

लोक सेवा आयोग को मिला नया अध्यक्ष

[caption id="" align="alignnone" width="768"]publive-image रिटायर IAS रीता शांडिल्य[/caption]

कैबिनेट ने रीता शांडिल्य (Rita Shandilya), जो अभी लोक सेवा आयोग (PSC) की सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष हैं, को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया। इस निर्णय से आयोग की कार्यप्रणाली को मजबूती मिलेगी।

Advertisment

वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान निधि दोगुनी

कैबिनेट ने मीडिया कर्मियों (Media Persons) के लिए भी बड़ा फैसला लिया। अब तक उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट 2025-26 (Budget 2025-26) में इस घोषणा का वादा किया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है। इससे वरिष्ठ पत्रकारों को आर्थिक सहारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: CG Police News: रायपुर में 1 नवंबर से लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, ADG की अध्यक्षता वाली समिति तैयार करेगी ड्राफ्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें