Advertisment

छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट की बैठक: गाय को ‘राजमाता’ घोषित करने पर हो सकता है फैसला, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में आज साय कैबिनेट की बैठक,गाय को ‘राजमाता’ घोषित करने पर हो सकता है फैसला, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

author-image
Harsh Verma
Chhattisgarh Cabinet Meeting

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति आज एक ऐतिहासिक मोड़ पर पहुंच सकती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudeo Sai) की अध्यक्षता में आज सुबह 11:30 बजे मंत्रालय महानदी भवन (Mahanadi Bhawan, Nava Raipur) में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं, जिनमें सबसे बड़ा मुद्दा गाय को ‘राजमाता’ (Rajmata) का दर्जा देने का प्रस्ताव है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में अवैध उगाही का मामला: SSP ने ASI और कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड, व्यापारी और NTPC कर्मी से मांगे थे पैसे

गाय को ‘राजमाता’ बनाने की पहल पर फैसला संभव

प्रदेश में लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि गाय को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ‘राजमाता’ घोषित किया जाए। इस मुद्दे पर चर्चा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहले ही संकेत दे चुके हैं कि उनकी सरकार इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रही है। माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने रखी थी मांग

हाल ही में राजधानी रायपुर (Raipur) में आयोजित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की पांच दिवसीय रामकथा के दौरान मंच से यह मांग रखी गई थी कि गाय को छत्तीसगढ़ की ‘राजमाता’ घोषित किया जाए। इस दौरान मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी।

Advertisment

धान खरीदी, राज्योत्सव और स्वास्थ्य विभाग के मुद्दे भी एजेंडे में

कैबिनेट बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इनमें धान खरीदी (Paddy Procurement) की तैयारियां, राज्योत्सव 2025 (Rajyotsav 2025) के आयोजन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के कर्मचारियों की मांगों पर विचार शामिल है। इसके अलावा राज्य में आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की संभावना है।

यह भी पढ़ें: CG PRO Attacked: छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक पर हमला, अधिकारी संघ ने CM से की सख्त कार्रवाई की मांग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें