Advertisment

CG Cabinet Meeting:छत्तीसगढ़ में 30 जून को CM साय की कैबिनेट बैठक, अमिताभ जैन की होगी विदाई, नए CS के नाम पर अभी सस्पेंस

Chhattisgarh (CG) Cabinet Meeting: 30 जून को छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन को दी जाएगी सम्मानजनक विदाई। नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं तेज, लेकिन सरकार ने अब तक नाम नहीं किया सार्वजनिक। जानिए कौन हो सकता है अगला मुख्य सचिव।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Cabinet Meeting Amitabh Jain Farewell

Chhattisgarh Cabinet Meeting Amitabh Jain Farewell

Chhattisgarh Cabinet Meeting Amitabh Jain Farewell: छत्तीसगढ़ सरकार ने 30 जून 2025 को अहम साय कैबिनेट बैठक (Chhattisgarh Cabinet Meeting) बुलाई है। यह बैठक इस मायने में खास होने जा रही है क्योंकि इसी दिन मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उन्हें औपचारिक विदाई दी जाएगी। बैठक में शासन के सचिवों से एजेंडा मंगाया गया है, लेकिन तमाम मुद्दों के बीच सबसे भावनात्मक और महत्वपूर्ण बिंदु अमिताभ जैन की विदाई को माना जा रहा है।

Advertisment

2014 की परंपरा दोहराएगी साय सरकार

पूर्ववर्ती रमन सरकार ने 2014 में तत्कालीन मुख्य सचिव सुनील कुमार को कैबिनेट बैठक में सम्मानपूर्वक विदाई दी थी। उसी परंपरा को साय सरकार दोहराने जा रही है। माना जा रहा है कि बैठक के बाद अमिताभ जैन अपने कक्ष से निजी सामान समेटकर मंत्रालय से विदाई लेंगे।

[caption id="attachment_847521" align="alignnone" width="1122"]Chhattisgarh Cabinet Meeting Amitabh Jain Farewell Amitabh Jain Farewell[/caption]

कौन होगा अगला मुख्य सचिव? सस्पेंस बरकरार

राज्य के नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन वरिष्ठता और प्रशासनिक अनुभव के आधार पर कई नामों की चर्चा जोरों पर है। रेणु पिल्ले, सुब्रत साहू, ऋचा शर्मा, मनोज पिंगुआ जैसे अफसरों के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं कुछ अफसर जैसे अमित अग्रवाल, निधि छिब्बर और विकासशील वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, इसलिए उनकी संभावना कम मानी जा रही है।

Advertisment

दिल्ली की 'मर्जी' देख रही है सरकार?

सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ सरकार अभी केंद्र के संकेतों का इंतजार कर रही है। हाल ही में मध्यप्रदेश में मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर हुए विवाद को देखते हुए रायपुर स्थित प्रशासनिक महकमा कोई भी जोखिम लेने के मूड में नहीं है। वहां राजेश राजौरा की नियुक्ति की चर्चा के बीच केंद्र सरकार ने अनुराग जैन को भोपाल भेजकर राज्य सरकार को चौंका दिया था। छत्तीसगढ़ सरकार नहीं चाहती कि ऐसी ही स्थिति यहां दोहराई जाए।

सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ रेस में सबसे आगे!

ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में इस समय सबसे मजबूत दावेदार के रूप में सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ के नाम की चर्चा है। दोनों ही अफसरों का प्रशासनिक अनुभव और राज्य सरकार से नजदीकी मजबूत मानी जा रही है। हालांकि यह सिर्फ चर्चाएं हैं, औपचारिक घोषणा के बाद ही तस्वीर स्पष्ट हो पाएगी।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur Nagar Nigam Bijli Bill: छत्तीसगढ़ सरकार पर बिजली बिल का बड़ा बोझ, नगर निगम बना सबसे बड़ा बकायेदार

Advertisment

काउंटडाउन शुरू, जल्द होगा नाम का ऐलान

अब जबकि अमिताभ जैन की विदाई तय है, तो यह लगभग तय माना जा रहा है कि सरकार ने नए मुख्य सचिव के नाम पर अंतिम निर्णय कर लिया है। हालांकि, नाम को लेकर सस्पेंस बनाए रखना यह दर्शाता है कि सरकार अंतिम समय तक किसी अप्रत्याशित निर्देश से खुद को सुरक्षित रखना चाहती है। आने वाले कुछ दिन छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक दुनिया के लिए बेहद निर्णायक होंगे।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh JE Suspend: बिलासपुर में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद JE सस्पेंड, कनेक्शन के नाम पर मांग रहा था 15 हजार रुपये

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Chhattisgarh Cabinet Meeting Manoj Pingua छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक New Chief Secretary Chhattisgarh Amitabh Jain Farewell Chhattisgarh Bureaucracy Update Subrat Sahu Renu Pillai Raipur Government News CG Sarkar News अमिताभ जैन विदाई
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें