CG Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक आज 14 मई, बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में अटल नगर नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आयोजित की जाएगी। बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू होगी, जिसमें प्रदेश के विकास और प्रशासनिक विषयों पर कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया जाएगा।
पिछली बैठक में लिए गए थे अहम फैसले
इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने बीएड सहायक शिक्षकों (B.Ed Assistant Teachers) के समायोजन को मंजूरी देकर एक बड़ा फैसला लिया था। लंबे समय से आंदोलन कर रहे इन शिक्षकों को सरकार की इस पहल से राहत मिली थी। मुख्यमंत्री साय के इस फैसले पर शिक्षकों ने धन्यवाद जताते हुए इसे संवेदनशील शासन का प्रतीक बताया था।
ग्रामीण बस योजना को भी मिली थी मंजूरी
पिछली बैठक में ही सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना (Mukhyamantri Gramin Bus Yojana) को भी स्वीकृति दी थी। इसका मकसद प्रदेश के दूरदराज के गांवों में परिवहन और यातायात सुविधाओं (Transport and Connectivity Facilities) को मजबूत करना है। ग्रामीण जनता को सीधा लाभ मिलने वाला यह फैसला लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव: 18 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर, इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें सूची
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रफ्तार बनी काल: रायगढ़, बलरामपुर और कोरबा में सड़क हादसे में तीन की गई जान, कई लोग घायल