हाइलाइट्स
-
कैबिनेट की बैठक में कंभ कल्प की तैयारी को लेकर चर्चा
-
सभी विभागों को व्यवस्थाएं जुटाने दिए निर्देश
-
देशभर के साधु-संत इस समागम में होंगे शामिल
रायपुर। Chhattisgarh Cabinet: छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट ने राज्य के सबसे प्रसिद्ध मेले का नाम बदल दिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राजिम माघी पुन्नी मेला इस साल फिर से शुरू किया जा रहा है। सरकार ने इस मेले का नाम बदलने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया है।
मेले का आयोजन 28 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें देश के प्रसिद्ध साधु-संत भी शामिल होंगे। इसकी तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई।
शुक्रवार 9 फरवरी 2024 को विधानसभा में साय सरकार के (Chhattisgarh Cabinet) कैबिनेट मंत्रियों की बैठक हुई।
इस बैठक में राजिम मेले को लेकर चर्चा की गई। वहीं राजिम मेले का नाम बदलने पर निर्णय लिया गया। अब इसे राजिम कुंभ कल्प के नाम से जाना जाएगा।
फिर से शुरू होगा मेला
(Chhattisgarh Cabinet) कैबिनेट बैठक में राजिम के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक वैभव को फिर से स्थापित करने के लिए चर्चा की गई।
साथ ही कैबिनेट के इस निर्णय को जरूरी बताया। बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने की कैबिनेट ने राजिम कुंभ कल्प मेले को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
(Chhattisgarh Cabinet) कैबिनेट बैठक में जल की शुद्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार द्वारा जल संशोधन विधेयक 2023 के संबंध में विधानसभा में संकल्प लाने का निर्णय लिया गया।
संबंधित खबर:Uttarakhand News: हल्द्वानी हिंसा में मरने वालों की संख्या 6 हुई, निगम ने अवैध मदरसे को गिराया था
8 मार्च तक होगा आयोजन
धार्मिक और संस्कृति पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अनुसार राजिम कुंभ कल्प का आयोजन फिर से शुरू किया जाएगा।
इस मेले का आयोजन 28 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। हाल ही में मंत्री ने गरियाबंद, रायपुर, धमतरी जिले के अधिकारी कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि और
मेला समिति के सदस्यों के साथ (Chhattisgarh Cabinet) बैठक की है। इस बार राजिम कुंभ कल्प को रामोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है।
देशभर से आएंगे संत
बता दें कि राजिम मेले को लेकर तैयारियां छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Cabinet) सरकार ने शुरू कर दी है। इस मेले में देशभर से साधु-संतों का जमावड़ा रहेगा।
इस आयोजन में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पंडित प्रदीप मिश्रा भी आयोजन में शामिल होंगे।
रायपुर में पिछले दिनों हुए दोनों ही संतों के कार्यक्रमों में 7 से 8 लाख लोग पहुंचे थे।
संबंधित खबर:CG News: ओमान में फंसी दीपिका रायपुर लौटी, एयरपोर्ट पर विधायक रिकेश ने किया स्वागत
व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश
मंत्री अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी से तैयारी की जानकारी ली है। उन्होंने (Chhattisgarh Cabinet) रायपुर से गरियाबंद निर्माणाधीन सड़क सहित छुरा,
जतमई, घटारानी, धमतरी सड़क एवं राजिम महासमुंद जाने वाले सड़कों में चल रहे कार्यों की जानकारी लेकर निर्माण कार्यों को पूर्ण कर चलने लायक बनाने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा बिजली विभाग के द्वारा कुंभ मेले में लाइटिंग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही पीएचई विभाग को
मेला स्थल में पर्याप्त जलापूर्ति करने और लगभग 300 शौचालय निर्माण के निर्देश दिए गए हैं।