Advertisment

कीमती पत्थर के लालच में गंवाए 72 लाख: रायपुर में कारोबारी को दिया 3 गुना मुनाफे का लालच, मामला जान चौंक जाएंगे आप

Chhattisgarh News: रायपुर में एक व्यापारी के साथ 72 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापारी को बेशकीमती पत्थर देने

author-image
Aman jain
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: रायपुर में एक व्यापारी के साथ 72 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापारी को बेशकीमती पत्थर देने का झांसा देकर कई बार में मोटी रकम ऐंठी है। ठगों ने कारोबारी को बताया था कि उनके पास बेशकीमती रत्न है, जिसकी मार्केट वैल्यू करोड़ों में है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1845060676043112903

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उन्‍होंने धातु का पत्‍थर नहीं दिया तो व्यापारी ने हारकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच करते हुए ओडिशा के संबलपुर के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

publive-image

ऐसे बना शिकार

मिली जानकारी के अनुसार ठगी का शिकार 57 साल के तेज कुमार बजाज, राजा तालाब क्षेत्र रायपुर के निवासी हैं। 2020 में बजाज का संपर्क संबलपुर, ओडिशा के एक व्यक्ति से हुआ, जिसने उन्हें (Chhattisgarh News) बेशकीमती धातु से बने पत्थर के बारे में जानकारी दी।

उस व्यक्ति ने दावा किया कि इस पत्थर को बाजार में बेचने पर तीन गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। इस लालच में आकर कारोबारी तेज कुमार बजाज उनके धोखे का शिकार बन गया।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव: 3 हजार खिलाड़ियों से मिलेंगे सूर्यकुमार यादव, मनु भाकर; 16 से 22 तक प्रतियोगिता

3 साल में वसूले 72 लाख (Chhattisgarh News)

इस धोखाधड़ी मामले में आरोपियों ने तेज कुमार बजाज से 13 फरवरी 2020 से लेकर 3 साल तक लगातार कई किस्तों में 72 लाख रुपए वसूल लिए है।

जब भी तेज कुमार उनसे कीमती पत्थर देने की बात करते, आरोपी बहाने बनाकर टालते रहे। पुलिस ने संबलपुर के प्रेमानंद, जति विजय कुमार और आलोक प्रधान सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ में रावण दहन: बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन आज, राजधानी में इन सड़कों पर जाने से बचें

raipur news chhattisgarh news CG news Chhattisgarh News in Hindi cg big news cg thugs-created- news कारोबारी से ठगे 72 लाख कीमती पत्‍थर के नाम पर ठगी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें