हाइलाइट्स
- बजट में विकास कार्यों को मिलेगी प्राथमिकता
- इंडस्ट्री, टूरिज्म और रोजगार पर रहेगा जोर
- जशपुर में मेडिकल कॉलेज की संभावना
Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे। इस बार बजट का आकार दो लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है।
राज्य के आर्थिक विकास की गति तेज होने के कारण कई नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है। उद्योग, पर्यटन और बेरोजगारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर के विकास पर भी जोर दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में आज दोपहर 12:30 बजे राज्य का वार्षिक बजट पेश होगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी इसे विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे। इस बार बजट का आकार नया रिकॉर्ड बना सकता है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कल फिर कैबिनेट की बैठक: बजट को मिलेगी हरी झंडी, दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री पेश करेंगे Budget
2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है बजट का आकार
राज्य की तेज आर्थिक प्रगति को देखते हुए उम्मीद है कि बजट दो लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहले ही संकेत दिया है कि इस बार बजट पहले से बड़ा होगा।
राज्य की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जीडीपी, देश की औसत वृद्धि दर से 1% अधिक रफ्तार से बढ़ रही है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वित्त सचिव मुकेश बंसल की जोड़ी
ओपी चौधरी और वित्त सचिव मुकेश बंसल आईएएस बैचमेट हैं। दोनों ने पिछले तीन महीनों में बजट को तैयार किया है। दिल्ली से बुलाए गए मुकेश बंसल पहले केंद्र में ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) थे।
इस बार का बजट इंडस्ट्री (Industry), टूरिज्म (Tourism) और रोजगार पर केंद्रित रहेगा। आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, सर्विस सेक्टर (Service Sector) में 10% से ज्यादा की वृद्धि हुई है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं।
बस्तर और जशपुर को मिलेगा विशेष फोकस
बस्तर में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बजट में नई घोषणाएं हो सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बस्तर पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर को भी इस बार बजट में विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
जशपुर जिले के कुनकुरी में मेडिकल कॉलेज खोलने पर सहमति बन चुकी है। बजट में इसके लिए राशि की घोषणा संभव है।
महिलाओं और छात्राओं के लिए क्या?
सरकार महतारी वंदन योजना को विस्तार कर सकती है. महतरी वंदन योजना में छूट गई महिलाओं के लिए प्रावधान हो सकते है। इस बार छात्राओं के लिए नई योजनाओं की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सस्ती होगी विदेशी शराब: 3000 रुपये तक गिर सकते हैं दाम, साय कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर