हाइलाइट्स
- वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 24वां बजट पेश किया।
- इस बजट में हर वर्ग के लिए अहम घोषणाएं की गईं।
- नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष प्रावधान किया गया
Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट पेश किया। इस बजट में हर वर्ग के लिए अहम घोषणाएं की गईं।
महिलाओं के लिए 7 वर्किंग वूमन हॉस्टल, सखी सेंटर और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। सबसे बड़ी घोषणा महतारी वंदन योजना के बजट में वृद्धि की रही।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट: प्रदेश में इस तारीख से सस्ता हो जाएगा पेट्रोल, राज्य के कर्मचारियों को मिलेगा 53 प्रतिशत DA
लाल ब्रीफकेस के साथ पहुंचे ओपी चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस (Red Briefcase) लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। इससे पहले उन्होंने अपनी पत्नी के साथ राम मंदिर में पूजा-अर्चना की।
महिलाओं के लिए ऐतिहासिक बजट
साय सरकार के इस बजट में महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया है।
- 7 वर्किंग वूमन हॉस्टल (Working Women Hostel) के लिए 79 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- सखी सेंटर (Sakhi Center) के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट।
- नए आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) के लिए 42 करोड़ रुपये आवंटित।
महतारी वंदन योजना में बंपर वृद्धि

महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) राज्य सरकार की प्रमुख योजना है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं।
- पिछले साल इस योजना का बजट 3,000 करोड़ रुपये था।
- इस बार इसे बढ़ाकर 5,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
- इस योजना का लाभ 70 लाख महिलाओं को मिलेगा।
वित्त मंत्री ने खुद लिखा बजट

ओपी चौधरी ने बताया कि उन्होंने खुद अपने हाथों से बजट लिखा है। उन्होंने कहा कि यह बजट अच्छी नीयत और कर्मठता पर आधारित है।
राज्य के विकास में महिलाओं की भागीदारी
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। इसी कारण बजट में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है।
यह भी पढ़ें: CG Budget 2025: छत्तीसगढ़वासियों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से सस्ता होगा पेट्रोल, बजट में वित्तमंत्री ने किया ऐलान
यह भी पढ़ें: CG Budget-2025 Sub Engineer Bharti: CG बजट में बड़ा ऐलान, सब-इंजीनियर पदों पर एक साल में होगीं इतने पदों पर भर्ती