Advertisment

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात: सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% किया, जानें वेतन में कब शामिल होगी राशि?

CG Government Employees DA Hike: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% किया, जानें वेतन में कब शामिल होगी राशि?

author-image
Harsh Verma
CG Government Employees DA Hike

हाइलाइट्स

  • इस बजट को "प्रगति का बजट" कहा गया
  • सबसे बड़ी सौगात राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिली
  • महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% कर दिया गया
Advertisment

CG Government Employees DA Hike: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य का 24वां और साय सरकार का दूसरा बजट (Chhattisgarh Budget 2025) पेश किया।

इस बजट को "प्रगति का बजट" कहा गया है। सरकार ने सभी वर्गों के लिए अहम घोषणाएं की हैं। सबसे बड़ी सौगात राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिली, जिनका महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 53% कर दिया गया है। इससे हजारों कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा।

यह भी पढें: छत्तीसगढ़ बजट 2025: महतारी वंदन योजना को मिला बंपर फंड, सरकार ने इस बार महिलाओं का रखा खास ध्यान, जानें क्या-क्या मिला?

Advertisment

लाल ब्रीफकेस के साथ पहुंचे ओपी चौधरी

[caption id="" align="alignnone" width="500"]publive-image वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे[/caption]

वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल ब्रीफकेस (Red Briefcase) लेकर विधानसभा पहुंचे और बजट पेश किया। इससे पहले उन्होंने राम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

साय सरकार के इस बजट को "प्रगति का बजट" (Pragati ka Budget) कहा गया है। इसमें हर वर्ग को राहत देने वाली घोषणाएं की गई हैं।

Advertisment

सरकारी कर्मचारियों के लिए DA में बढ़ोतरी

[caption id="" align="alignnone" width="509"]publive-image राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत[/caption]

राज्य के सरकारी कर्मचारियों को इस बजट से सबसे बड़ी राहत मिली है।

  • महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) 53% किया गया।
  • बढ़ी हुई राशि अगले महीने से वेतन में शामिल होगी।
  • हजारों कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलेगा।

वित्त मंत्री ने खुद लिखा बजट

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि उन्होंने खुद अपने हाथों से बजट लिखा है। उन्होंने कहा कि यह बजट अच्छी नीयत और कर्मठता पर आधारित है।

Advertisment

वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सरकार का लक्ष्य सभी वर्गों को लाभ देना है।

यह भी पढें: CG Agriculture Budget 2025: सिंचाई के लिए किसानों को मिलेगी फ्री बिजली, भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपए देगी सरकार

यह भी पढें: छत्‍तीसगढ़ बजट: प्रदेश की जनता को बड़ी राहत, प्रति लीटर एक रुपए सस्ता होगा पेट्रोल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया ऐलान

यह भी पढें: CG Budget 2025: युवाओं के ​लिए बजट में बड़ा ऐलान! रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 20 विभागों में 10 हजार पदों पर होगी भर्ती

Finance Minister OP Chaudhary Chhattisgarh Budget 2025 छत्तीसगढ़ बजट 2025 Sai Government Budget CG Government Employees DA Hike DA Hike for Government Employees CG Pragati ka Budget
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें