CG Board Education 2024-25: छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस समय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 8 अक्टूबर निर्धारित की थी। अब इस तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 30 अक्टूबर 2024 तय कर दी गई है।
30 अक्टूबर तक प्राइवेट परीक्षार्थी (CG Board Education 2024-25) आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को विलंब शुल्क देना पड़ेगा। विलंब शुल्क 1540 रुपए प्रति आवेदन देना होगा। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सभी मान्यता प्राप्त संस्थाओं को निर्देश जारी किए हैं। निर्देशानुसार ये सभी संस्थाएं निर्धारित समय सीमा के अंदर ऑनलाइन प्रविष्टि और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। बोर्ड के सख्त निर्देश हैं कि समय सीमा के बाद पोर्टल फिर से चालू नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें: Karwa Chauth Mehndi Design: करवाचौथ पर बेहद कम टाइम में लगाएं, ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, दिखेगीं हटकर
इसमें 10 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सूचना जारी की है। इसमें कहा है कि निर्धारित (CG Board Education 2024-25) तारीख समाप्त होने के बाद पोर्टल दोबारा से नहीं खोला जाएगा। सीजी बोर्ड एग्जाम को लेकर शेड्यूल शीघ्र जारी किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी जारी है।
इधर ओपन स्कूल 10वीं- 12वीं की तीसरी परीक्षा के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। छात्र विलंब शुल्क के साथ 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। ओपन स्कूल की परीक्षा नवंबर में होगी। इसको लेकर समय-सारणी शीघ्र जारी की जाएगी। ओपन की इस परीक्षा में शामिल होने 25 हजार छात्रों ने आवेदन किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी पर लग जाएगी रोक! दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका