हाइलाइट्स
-
50 हजार से कम बच्चे देंगे बोर्ड परीक्षा
-
6 लाख 6 हजार 578 बच्चे होंगे सम्मिलित
-
सबसे अधिक रायपुर जिले 150 परीक्षा केंद्र
CG Board News: छत्तीसगढ़ में इस बार 50 हजार से कम बच्चे बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे. जानकारी के मुताबिक 10, 12 वीं परीक्षा में 6 लाख 6 हजार 578 बच्चे सम्मिलित होंगे.
जबकि पिछले साल दोनों परीक्षा में 6 लाख 58 हजार 802 छात्र शामिल हुए थे.
बता दें पिछले दो सालों में परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति (CG Board News) संख्या कम हुई है. प्रदेश के 9 जिलों में 100 से ज्यादा परीक्षा केन्द्रों में 1 मार्च से परीक्षा आयोजित होगी.
जिसमें से भी रायपुर जिले में सबसे अधिक 150 परीक्षा केंद्र हैं.
1 मार्च से मुख्य परीक्षाएं होंगी आयोजित
आज माध्यमिक शिक्षा मंडल की नियुक्त एक्सटर्नल (CG Board News) की निगरानी में 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो रही हैं. इसके अलावा 12वीं की परीक्षा एक से 9 मार्च से 6 अप्रैल तक रहेगी.
वहीं 10वीं की परीक्षा 11 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी.इन दोनों ही परीक्षा के लिए दोनों परीक्षाओं के लिए 5.97 लाख विद्यार्थी का पंजीयन हुआ है.
साथ ही 13 हजार विद्यार्थीयों ने प्राइवेट रूप से आवेदन भरें हैं.
अनुपस्थित होने पर अतिरिक्त मौका नहीं
प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को कोई अतिरिक्त मौका नहीं दिया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति होगी.