CG News: छत्तीसगढ़ की साय सरकार (Sai Government) ने निगम (Corporations), मंडल (Boards) और आयोग (Commissions) के पदाधिकारियों की नियुक्तियों में संशोधन (Revision) किया है। पहले घोषित नामों और दायित्वों में बदलाव करते हुए केदारनाथ गुप्ता (Kedarnath Gupta), शालिनी राजपूत (Shalini Rajput) और श्रीनिवास राव मद्दी (Srinivas Rao Maddi) को नए पदभार सौंपे गए हैं।
केदारनाथ गुप्ता को सहकारी बैंक की जिम्मेदारी
शुरुआत में केदारनाथ गुप्ता को छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध संघ (Chhattisgarh State Milk Federation) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अब उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य मर्यादित सहकारी बैंक (Chhattisgarh State Cooperative Bank) का अध्यक्ष (Chairman) बनाया गया है। यह बैंक राज्य में ग्रामीण और सहकारी बैंकिंग के लिए एक महत्वपूर्ण संस्था है, जिसकी जिम्मेदारी अब गुप्ता संभालेंगे।
शालिनी राजपूत अब हस्तशिल्प संघ की अध्यक्ष
शालिनी राजपूत, जिन्हें पहले समाज कल्याण आयोग (Social Welfare Commission) की अध्यक्षता सौंपी गई थी, अब उन्हें छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास संघ (Chhattisgarh Handicrafts Development Board) की अध्यक्ष (Chairperson) नियुक्त किया गया है। यह संघ राज्य के पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों को प्रोत्साहित करने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
श्रीनिवास राव मद्दी को मिली ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन की कमान
वहीं, श्रीनिवास राव मद्दी जिन्हें पहले वित्त आयोग (Finance Commission) की अध्यक्षता दी गई थी, अब उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन (Chhattisgarh State Beverages Corporation) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह कॉर्पोरेशन राज्य में शराब की खरीद-बिक्री और नीतियों के क्रियान्वयन का कार्य करता है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश: बिजली आपूर्ति हुई बाधित, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी