CG Board Exam 2025 Date: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 3 से 24 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 1 से 28 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। दोनों क्लास की परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:15 तक तय किया गया है।
देखें, 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल
देखें, 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल
10-31 जनवरी की बीच होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी महीने में शुरू होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 10 से 31 जनवरी की तारीख तय की है। प्रैक्टिकल परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा के लिए विशेष अनुमति नहीं दी जाएगी।
बोर्ड करेगा एर्क्टनल की नियुक्ति
स्कूल प्रबंधन को भी निर्देशित किया गया है कि, वे सभी स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल कराएं। प्रैक्टिकल परीक्षा बाह्य परीक्षक (external examiner) की मौजूदगी में होगी। जिसकी नियुक्ति माध्यमिक शिक्षा मंडल ही करेगा।
नहीं होंगी सप्लीमेंट्री परीक्षा, सेकंड चांस एग्जाम दे सकेंगे
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं-12वीं में सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी। पिछले साल से 2 मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है। नियमों के मुताबिक, जो किसी विषय में फेल हुए हैं वो सेकंड चांस बोर्ड एग्जाम में बैठ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: कोरबा में सड़क हादसा: ड्राइवर को आई झपकी, पिकनिक से लौट रहे ग्रामीणों की पिकअप पलटी; 1 बच्चे की मौत 25 घायल
श्रेणी सुधार वाले छात्र द्वितीय परीक्षा में बैठ सकेंगे
इसके अलावा वो छात्र जो पास हो चुके हैं, लेकिन अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं वे भी श्रेणी सुधार के लिए द्वितीय परीक्षा दे सकते हैं। एक विषय, दो विषय या इससे अधिक विषय में वे शामिल होने के पात्र हैं।
द्वितीय परीक्षा में नंबर बढ़ते हैं तो इसके अनुसार रिजल्ट जारी होगा। अंकों में सुधार नहीं होने पर पहली ही मार्कशीट मान्य होगी।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 27 बच्चे बीमार: बीजापुर के रुक्मणी आश्रम में खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ी, 9 की हालत गंभीर