रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।
इस सूची में भाजपा ने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है।
जारी की गई सूची में अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल उम्मीदवार बनाया है वहीं बेमेतरा से दीपेश साहू, बेलतरा से सुशांत शुक्ला और कसडोल से धनीराम धीवर को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
अब इन चार सीटों से ये नेता होंगे आमने-सामने
अंबिकापुर सीट से टीएस सिंहदेव के सामने अब राजेश अग्रवाल होंगे।
वहीं होगा मुकाबलाबेमेतरा से कांग्रेस ने आशीष छाबड़ा टिकट दिया है इनके सामने बीजेपी ने दीपेश साहू चुनावी मैदान में उतारा है।
साथ ही बेलतरा में कांग्रेस के विजय केशरवानी के सामने सुशांत शुक्ला होंगे।
इसके अलावा कसडोल से कांग्रेस के संदीप साहू का सामना धनीराम धीवर से होगा।
ये भी पढे़ें :
Migraine Prevention Tips: सर्दियों में बढ़ जाता है माइग्रेन का दर्द, इन उपायों से पाएं जल्द आराम
MP Weather Update: बदलता मौसम, पांच जिलों में पारा 14 डिग्री से नीचे, हिल स्टेशन पचमढ़ी रहा सबसे ठंडा
छत्तीसगढ़ बीजेपी चौधी लिस्ट, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, Chhattisgarh BJP Chaudhi List, Chhattisgarh Election 2023, Raipur News, Chhattisgarh News,