CG BJP Training Camp: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा (BJP) की सरकार को डेढ़ साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर पार्टी कल से अपने सांसदों और विधायकों को मैनपाट (Mainpat) में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बुला रही है।
शिविर का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे और समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करेंगे। भाजपा का मकसद साफ है कि अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी जीत को दोहराया जाए।
यह भी पढ़ें: CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, रायपुर समेत कई जिलों में तीन दिन तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी
क्या होंगे तीन दिवसीय शिविर के मुख्य बिंदु?
शिविर में करीब 12 सत्र रखे गए हैं, जिसमें जेपी नड्डा (JP Nadda), अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष (B L Santosh) सांसदों और विधायकों को दिशा निर्देश देंगे। सत्रों में सरकार की योजनाओं, जनप्रतिनिधियों के दायित्व और डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) के कामों पर विस्तार से चर्चा होगी।
जीत को बरकरार रखने की रणनीति पर फोकस
भाजपा (BJP) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार लोकसभा (Lok Sabha), नगरीय निकाय (Urban Body) और पंचायत (Panchayat) चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसी सिलसिले को 2028 और 2029 में भी जारी रखने के लिए यह शिविर अहम माना जा रहा है। इसमें बताया जाएगा कि जनप्रतिनिधि आम लोगों के बीच कैसे काम करें ताकि लोगों का भरोसा कायम रहे।
जनप्रतिनिधियों के आचरण पर भी होगी बात
शिविर में यह भी बताया जाएगा कि सांसद और विधायक अपने व्यवहार को आम जनता के अनुरूप रखें। जनता से जुड़ाव ही भाजपा (BJP) की ताकत है और यही संदेश हर जनप्रतिनिधि तक पहुंचाना पार्टी का मकसद है। विपक्ष कांग्रेस (Congress) ने इसे नौटंकी कहा है, लेकिन भाजपा का दावा है कि यह प्रशिक्षण शिविर नीति-रीति को मजबूत करने के लिए जरूरी है।
भाजपा की परंपरा में प्रशिक्षण
भाजपा (BJP) में समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण शिविर होते रहे हैं। कुछ महीने पहले ही मंत्रियों का आईआईएम (IIM) में ट्रेनिंग हुआ था। रमन सिंह (Raman Singh) के समय में भी सांसदों और विधायकों के लिए ऐसे शिविर आयोजित किए गए थे। इससे साफ है कि भाजपा (BJP) अपने जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर जनता के साथ जोड़ने के लिए प्रशिक्षित करती रही है।
राष्ट्रवाद के एजेंडे को मिलेगा बल
भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) के राष्ट्रवाद के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए यह शिविर मील का पत्थर साबित होगा। सत्ता में रहते हुए संगठन को मजबूत रखना भाजपा (BJP) की रणनीति रही है। मैनपाट (Mainpat) का यह शिविर भी उसी रणनीति का हिस्सा है।