Advertisment

BJP-Congress Posterwar: इस बार भी Priyanka Gandhi के स्वागत में बिछेंगे फूल, क्या हैं BJP के पोस्टर के मायने?

BJP-Congress Posterwar :छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है। इस बार जमीन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चुनावी जंग लड़ी जा रही है।

author-image
Bansal news
BJP-Congress Posterwar: इस बार भी Priyanka Gandhi के स्वागत में बिछेंगे फूल, क्या हैं BJP के पोस्टर के मायने?

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ बीजेपी ने जारी किया पोस्टर
  • पोस्टर में प्रियंका और भूपेश का कार्टून
  • छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का दौरा आज
Advertisment

BJP-Congress Posterwar: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जारी है। इस बार जमीन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चुनावी जंग लड़ी जा रही है। बीजेपी-कांग्रेस कार्टून पोस्टर के जरिए एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। पहले चरण में भी दोनों ही राजनीतिक दलों के सोशल मीडिया हैंडल से कई ऐसी पोस्ट (BJP-Congress Posterwar) शेयर की गई थी। दूसरे चरण की तारीख नजदीक आने के साथ ही ये पोस्टर वार तीखा और हमलावर होता जा रहा है। इस बार बीजेपी ने प्रियंका गांधी के दौरे पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया है।

भूपेश के गुलाब से प्रियंका का स्वागत?

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने रविवार सुबह अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की। इसमें प्रियंका गांधी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का कार्टून बनाया गया है। इसमें कांटों के तौर पर कई घोटाले बताए गए हैं। इसमें हर कांटे पर अलग-अलग घोटालों के नाम लिखे हुए हैं, जिसमें शराब घोटाला, पीएससी (PSC) घोटाला, गोठान घोटाला, चावल घोटाला, कोयला घोटाला, भ्रष्टाचार घोटाला और गोबर घोटाला लिखा हुआ है।

https://twitter.com/BJP4CGState/status/1781903186942456307?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet

Advertisment

पोस्टर (BJP-Congress Posterwar) में एक तरफ प्रियंका गांधी, कार्टूनिस्ट के रूप में खड़ी हुईं हैं, वहीं दूसरी तरफ भूपेश बघेल उनके स्वागत के लिए बैठे हुए हैं। इसमें प्रियंका भूपेश से सवाल करती हैं- 'बघेल जी, पिछली बार तो आपने सड़कों पर गुलाब बिछा दिया था। इसके जवाब में भूपेश बघेल का कार्टून कहता है कि- 'वो तो छत्तीसगढ़ को लूटकर बिछाया था प्रियंका जी, अब तो बस यही कांटे हैं।' कांटे यानी कि घोटाले।

आज छत्तीसगढ़ आएंगी प्रियंका

छत्तीसगढ़ में रविवार को प्रियंका गांधी वाड्रा दो जगहों पर दौरे पर हैं। प्रियंका की आज बालोद के हथौद और राजनांदगांव के मोहर में चुनावी सभाएं हैं। वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। योगी की चुनावी सभाएं राजनांदगांव के कुमरदा गांव और कोरबा, बिलासपुर में हैं।

कांग्रेस के पलटवार का इंतजार

बीजेपी की इस पोस्ट (BJP-Congress Posterwar) पर अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। हालांकि, इससे पहले भी राज्य में दोनों दलों के बीच ये पोस्टरवार देखने को मिल चुका है। अब कांग्रेस इसे लेकर क्या पलटवार करती है, ये देखना होगा।

Advertisment

इस दिन है दूसरे चरण की वोटिंग

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। इस दौरान बस्तर की 8 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है। इसमें कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव शामिल है।

इन सीटों पर होगी वोटिंग

राजनांदगांव- पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी
महासमुंद- सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद और धमतरी
कांकेर- सिहावा, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही

ये भी पढ़ें: CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में पोस्टरवार जारी, BJP नेता ने पोस्टर जारी कर 3 राज्यसभा सांसदों को बताया लापता

Advertisment

CG Naxalites Encounter: नक्सलियों ने 25 अप्रैल को 3 जिले बंद करने का किया ऐलान, 16 अप्रैल को मारे गए थे 20 नक्सली

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, आगामी दो दिनों तक बारिश के आसार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें