हाइलाइट्स
-
निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव पर चर्चा
-
405 मंडलों के अध्यक्ष बैठक में शामिल
-
राहुल के हिंदू वाले बयान पर निंदा प्रस्ताव
CG BJP Meeting Today: छत्तीसगढ़ में इसी साल नगरीय निकाय चुनाव हैं। इसकी तैयारी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
वहीं बीजेपी ने भी संगठन स्तर पर काम शुरू कर दिया है। आज 10 जुलाई को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में बीजेपी की बैठक हो रही है।
बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक (CG BJP Meeting Today) में कई निर्णयों पर चर्चा की जा रही है। इसको लेकर पहली बार सभी 405 मंडलों के अध्यक्षों बैठक में शामिल हुए हैं।
निकाय-पंचायत चुनाव जीतने मंथन
रायपुर के पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में जारी बैठक में राज्य के 1500 से अधिक बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। इस बैठक (CG BJP Meeting Today) में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट्स के विजयी श्री को लेकर रणनीति बनाई जा रही है।
इसको लेकर मंथन किया जा रहा है। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में कामकाज का रिव्यू होगा। इसकी रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली भेजेंगे।
बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, CM साय, प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित हैं।
निकाय और पंचायत के नेताओं आए
प्रदेश स्तरीय बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में नगर निगम महापौर, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष आए हैं।
इनको संगठन ने बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है। इस आधार पर माना जा रहा है कि मीटिंग में वरिष्ठ नेता निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा कर नई रणनीति बना सकते हैं।
सुबह तक बीजेपी बैठक को लेकर तैयारी
CG BJP Meeting : BJP प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज, निकाय चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति#CGBJP #MEETING #BJP #workingcommitteemeeting#civicelections #strategy #CGNews #Chhattisgarh pic.twitter.com/FtBzP9hgHk
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
बीजेपी की सबसे बड़ी बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रसाद, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सीएम विष्णुदेव साय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
हजारों की संख्या में आएंगे कार्यकर्ता
बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक (CG BJP Meeting Today) में आज हजारों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव रखे जाएंगे।
इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर चर्चा होगी। इसके लिए पहली बार एक साथ प्रदेश के सभी 405 मंडलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन इन इलाकों में बरसेंगे बादल, सरगुजा में झमाझम बारिश का इंतजार होगा खत्म
बैठक में क्या-क्या होगा ?
जानकारी मिली है कि बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक (CG BJP Meeting Today) में राजनीतिक प्रस्ताव रखा जाएगा। इस दौरान नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्ताव आएगा।
राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर निंदा प्रस्ताव रखेंगे। महापौर और अध्यक्ष का चुनाव प्रत्यक्ष कराने पर चर्चा की जाएगी। पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी। नगरीय निकायों और पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों से राय ली जाएगी।