रायपुर। CG BJP. छत्तीसगढ़ (CG BJP) विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने अब लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। शनिवार को बीजेपी (CG BJP) ने जगदलपुर में कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा और प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने शिरकत की।
"भारतीय जनता पार्टी के आप सभी कर्मठ एवं उत्साही कार्यकर्ताओं को मेरा नमन"
आज दुर्ग में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में आप सभी से मिलकर अतीव प्रसन्नता की अनुभूति हुई। जिस प्रकार आपकी कर्मठता और उत्साह ने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति और जनकल्याणकारी योजनाओं को… pic.twitter.com/DH70bxvwxl
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2024
संबंधित खबर:Sachin Pilot: नए प्रदेश प्रभारी का पहला दौरा, लोकसभा चुनावों को लेकर होगी बैठक
प्रदेश की सभी सीटें जीतना लक्ष्य
आने वाले लोकसभा चुनाव (CG BJP) को लेकर किए गए इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी (CG BJP) ओम माथुर ने लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने का लक्ष्य दिया। माथुर ने कहा कि- जब तक छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटें बीजेपी जीत नहीं जाती, तब तक न वे बैठेंगे और न किसी और को बैठने देंगे। न खुद सोएंगे और न ही कार्यकर्ताओं को सोने देंगे। विधानसभा चुनाव की मेहनत आप सभी को लोकसभा में भी दोहराना है।
नक्सलवाद को लेकर सीएम साय का बड़ा बयान
इस दौरान छत्तीसगढ़ (CG BJP) के मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि- नक्सलवाद का समूल नाश करने पर काम होगा। हम पूरे प्रदेश में शांति स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे। वहीं विपक्षी गठबंधन को लेकर निशाना साधते हुए ओम माथुर ने कहा कि- विपक्षी दलों का इंडी गठबंधन हो या फिंडी गठबंधन, बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने ये सब कुछ भी नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: