/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattisgarh-BJP-Released-Poster.webp)
Chhattisgarh BJP Released Poster
Chhattisgarh BJP Released Poster: छत्तीसगढ़ के पांच राज्यसभा सदस्यों में से 3 का संबंध कांग्रेस से है, जिनमें राजीव शुक्ला, के टी एस तुलसी और रंजीत रंजन शामिल हैं। इन तीनों सांसदों के लंबे समय से छत्तीसगढ़ न आने को लेकर बीजेपी ने आज गुरुवार के दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें इन सांसदों को "लापता" बताया गया है।
बीजेपी के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान जारी किया है। उन्होंने बीजेपी के इस पोस्टर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने का एक प्रयास है।
पोस्टर में लिखा सांसद लापता
बीजेपी ने कांग्रेस के 3 राज्यसभा सांसदों को लेकर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है कि "छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेस के सांसद लापता हैं।" पोस्टर में बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि न केवल आम जनता, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन सांसदों को ढूंढ रहे हैं।
अगर किसी को ये सांसद मिलें, तो वे राजीव भवन, रायपुर में संपर्क कर सकते हैं। बीजेपी के इस व्यंग्यात्मक पोस्टर से राजनीतिक माहौल गरमा गया है, जिसमें कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1841697185836237115
कांग्रेस ने किया पलटवार (Chhattisgarh BJP Released Poster)
बीजेपी द्वारा जारी किए गए पोस्टर पर कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे बीजेपी की एक साजिश करार देते हुए कहा कि यह जनता (Chhattisgarh BJP Released Poster) का ध्यान प्रदेश के गंभीर मुद्दों से भटकाने की कोशिश है। शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सांसद लगातार छत्तीसगढ़ के मुद्दे राज्यसभा में उठा रहे हैं और बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सांसद छत्तीसगढ़ के हक के लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं, जो बीजेपी को खटक रहा है। इसके बजाय, शुक्ला ने बीजेपी से सवाल किया कि पिछले 9 महीनों में प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी खराब क्यों हो गई और कैसे कवर्धा हत्या जैसी घटनाओं का केंद्र बन गया है। उनका कहना है कि बीजेपी को ऐसे पोस्टर जारी करने से पहले अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- IPS D Shravan: छत्तीसगढ़ के IPS डी श्रवण जाएंगे NIA, प्रतिनियुक्ति को राज्य सरकार ने दी अनुमति, देखें ऑर्डर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें