Advertisment

छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम-मंडलों की सूची की जारी: कई नए चेहरे शामिल, बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने ठुकराया पद

CG Nigam-Mandal Appointments Controversy: छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम-मंडलों की सूची की जारी, कई नए चेहरे शामिल, बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने ठुकराया पद

author-image
Harsh Verma
CG Nigam-Mandal Appointments Controversy

हाइलाइट्स

  • बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने पद ठुकराया
  • थोड़ी देर पहले निगम मंडल में मिली थी जिम्मेदारी
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी जानकारी
Advertisment

CG Nigam-Mandal Appointments Controversy: छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने निगम-मंडलों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी। इस सूची में नए चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। भाजपा ने चुनाव में टिकट मांगने वाले नेताओं को पद देकर संतुलन बनाने की कोशिश की।

इस सूची में 36 नियुक्तियां शामिल हैं। इनमें कई प्रमुख नेताओं को विभिन्न निगमों और बोर्डों की जिम्मेदारी दी गई है। शालिनी राजपूत को राज्य समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। चंद्रकांति वर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

गौरीशंकर श्रीवास ने पद अस्वीकार किया

भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। लेकिन उन्होंने इस पद को अस्वीकार कर दिया।

Advertisment

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिसे मैं उठाने में असमर्थ हूँ। इसलिए पद स्वीकार नहीं!” उन्होंने कहा कि वे संगठन के कार्यकर्ता के रूप में ठीक हैं।

निगम-मंडलों की सूची में कौन-कौन शामिल?

छत्तीसगढ़ सरकार ने विभिन्न निगम-मंडलों के लिए निम्नलिखित नियुक्तियाँ की हैं:

Advertisment
  • डॉ. वर्णिका शर्मा – अध्यक्ष, राज्य बाल संरक्षण आयोग

  • राकेश पाण्डेय – अध्यक्ष, खादी एवं ग्राम उद्योग

  • शंभूनाथ चक्रवर्ती – अध्यक्ष, माटी कला बोर्ड

  • सौरभ सिंह – अध्यक्ष, खनिज विकास निगम

  • अमरजीत सिंह छाबड़ा – अध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग

  • सुरेंद्र कुमार बेसरा – अध्यक्ष, विकास निगम

  • जितेंद्र कुमार साहू – अध्यक्ष, राज्य तेलघानी विकास बोर्ड

  • प्रफुल्ल विश्वकर्मा – अध्यक्ष, लौह शिल्पकार विकास बोर्ड

  • प्रहलाद रजक – अध्यक्ष, रजककार विकास बोर्ड

  • ध्रुव कुमार मिर्धा – अध्यक्ष, चर्मशिल्पकार बोर्ड

  • शशांक शर्मा – अध्यक्ष, संस्कृति परिषद

  • भरत लाल मटियारा – अध्यक्ष, मछुआ कल्याण बोर्ड


भाजपा ने असंतोष दूर करने की कोशिश की

इस सूची में उन नेताओं को भी जगह मिली, जो चुनाव में टिकट के दावेदार थे। सरकार ने उनकी नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें पद दिए।

Advertisment

हालांकि, गौरीशंकर श्रीवास जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने असंतोष व्यक्त किया। भाजपा नेतृत्व ने इस फैसले को संतुलन बनाने की रणनीति बताया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में संपत्ति कर जमा करने की डेट बढ़ी: अब इस दिन तक भर सकेंगे टैक्स, 31 मार्च थी अंतिम तिथि

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें