Advertisment

Chhattisgarh BJP New Executive: भाजपा छत्तीसगढ़ नई कार्यकारिणी घोषित, किरण देव सिंह ने कई नए चेहरों को दिया मौका

Chhattisgarh BJP New Executive: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह ने छत्तीसगढ़ की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 13 प्रवक्ता और 1 कोषाध्यक्ष नियुक्त, दो दर्जन से अधिक नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh BJP New Executive Committee

Chhattisgarh BJP New Executive Committee

हाइलाइट्स 

  • 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री नियुक्त

  • दो दर्जन से अधिक नए चेहरे

  • SC, OBC और सामान्य वर्ग संतुलन

Advertisment

Chhattisgarh BJP New Executive Committee: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव सिंह (Kiran Dev Singh) ने आखिरकार नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है, जिसमें संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए कई बड़े बदलाव किए गए हैं। कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 8 मंत्री, 13 प्रवक्ता और 1 कोषाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।

बड़े नामों को मिली अहम जिम्मेदारी

नई टीम में जगन्नाथ पाणिग्रही, रामजी भारती, रूप कुमारी चौधरी को उपाध्यक्ष (Vice President BJP Chhattisgarh) बनाया गया है, वहीं रंजना साहू, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नंदलाल जैन, जी वेंकटेश्वर  और सतीश लाटिया को भी उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की कमान राहुल योगराज टोकरिया को सौंपी गई है, जबकि विभा अवस्थी को बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष बनाया गया है।

देखिए पूरी सूची –

Chhattisgarh BJP New Executive CommitteeChhattisgarh BJP New Executive CommitteeChhattisgarh BJP New Executive Committee

पुराने नेताओं को मिला अन्य पद

कार्यकारिणी (Chhattisgarh BJP New Executive Committee) में दो दर्जन से अधिक नए चेहरों को शामिल किया गया है। पुराने 22 पदाधिकारियों को निगम, मंडल, आयोग (Corporation, Board, Commission) में स्थान मिलने के बाद संगठन में नई नियुक्तियां हुई हैं। कई वरिष्ठ नेता जैसे भूपेंद्र सवन्नी, संजय श्रीवास्तव, संदीप शर्मा आदि को अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव से मौसम में बदलाव

राजनीतिक संतुलन और नए उत्साह का मेल

नई कार्यकारिणी में SC, OBC और General Category के नेताओं का संतुलित प्रतिनिधित्व है। जानकारों का मानना है कि यह टीम 2025-26 में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और चुनावी तैयारी में अहम भूमिका निभाएगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह टीम प्रदेश में पार्टी को नई दिशा और गति देगी।

ये भी पढ़ें:  Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए 15 अगस्त से फिर भरें फॉर्म, वंचित महिलाओं के लिए सुनहरा मौका

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Kiran Dev Singh भाजपा छत्तीसगढ़ नई कार्यकारिणी भाजपा छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष BJP Chhattisgarh Ministers भाजपा छत्तीसगढ़ प्रवक्ता BJP Chhattisgarh New Faces BJP Chhattisgarh New Executive BJP Chhattisgarh Vice President BJP Chhattisgarh Spokesperson Chhattisgarh BJP New Executive
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें