Advertisment

CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024: ग्राम बगिया के पते से सीएम साय बने बीजेपी मेंबर, प्रदेश में सदस्‍यता अभियान शुरू

CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024: सीएम साय बनेंगे छत्‍तीसगढ़ बीजेपी के पहले मेंबर, आज मंत्री, विधायक भी ग्रहण करेंगे सदस्‍यता

author-image
Sanjeet Kumar
CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024

CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024

CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024: छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी आज से सदस्‍यता अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान की शुरुआत में छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी के पहले सदस्‍य के रूप में सीएम विष्‍णुदेव साय ने दोबारा से बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की। उनको बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंह देव ने सदस्‍यता दिलाई।

Advertisment

सदस्‍यता अभियान को लेकर आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में कार्यक्रम किया गया। जहां मुख्‍यमंत्री के बाद मंत्री, सांसद, विधायक ने सदस्‍यता ग्रहण (CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024) की। इसके बाद प्रदेश स्‍तर पर सदस्‍यता अभियान शुरू हो गया। बीजेपी के केंद्रीय संगठन ने छत्‍तीसगढ़ में 50 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया है।

सीएम साय ने की सदस्‍यता ग्रहण

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंह देव ने सीएम विष्‍णुदेव साय को बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण (CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024) कराकर अभियान की शुरुआत की है। अब प्रदेश में अभियान की शुरुआत हो गई है।

सीएम साय ने बीजेपी की सदस्‍यता ग्राम बगिया के पते से ली है। इसी के साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर मिस्‍ड कॉल करके कोई भी सदस्‍य बन सकता है।

Advertisment

50 लाख सदस्‍य बनाएगी बीजेपी

छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी के सदस्‍यता अभियान (CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024) की शुरुआत सीएम साय के सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद ही शुरु हो गई। प्रदेश में 50 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य रखा गया है। इसके पहले बीजेपी के छत्‍तीसगढ़ में 30 लाख से ज्‍यादा सदस्‍य थे। सदस्‍यता को लेकर अलग-अलग लक्ष्‍य भी तय किए गए हैं। जहां मंत्री, सांसद और विधायकों को अलग-अलग सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया गया है।

33 जिलों में कल से अभियान की शुरुआत

आज अभियान की शुरुआत के बाद प्रदेश के सभी 33 जिलों में सदस्‍यता अभियान (CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024) की शुरुआत चार सितंबर से हो जाएगी। इसको लेकर जिला स्‍तर पर भी बीजेपी पदाधिकारियों को लक्ष्‍य दिए गए हैं। बीजेपी बूथ स्‍तर पर भी सदस्‍य बनाएगी। हर बूथ पर 200 सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया गया है। इसी के साथ ही 405 मंडलों में 6 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Modi Cabinet: देशभर के किसानों को Modi Cabinet ने दी 7 बड़ी सौगात, मंजूर हुआ 14 हजार करोड़ का बजट, ये है प्लान!

Advertisment

सदस्‍यता अभियान संगठन की रीढ़

कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने बीजेपी के सदस्‍यता अभियान को लेकर बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि BJP संगठन और विचारधारा आधारित पार्टी है। बीजेपी राष्ट्रीय और समाज निर्माण का काम करती है। सदस्यता अभियान संगठन की रीढ़ है। सदस्‍यता अभियान के माध्‍यम से नया डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ ही पार्टी से नए लोग जुड़े, इसके लिए काम किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: 03 September 2024 ka Panchang: मंगलवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CM Vishnudev Sai Chhattisgarh BJP membership CG BJP Sadasyata Abhiyan 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें