हाइलाइट्स
-
लोकसभा और राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन
-
बैठक में लोकसभा पर्यवेक्षकों से चर्चा कर लिया फीडबैक
-
बीजेपी ने सभी 11 सीटें जीतने का रखा छत्तीसढ़ में लक्ष्य
रायपुर। Chhattisgarh BJP: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है।
गुरुवार की देर शाम छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट और 11 लोकसभा सीटों को लेकर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने चर्चा की। बैठक प्रदेश कार्यालय में करीब दो घंटे तक हुई।
जिसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर लोकसभा पर्यवेक्षकों से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान हर (Chhattisgarh BJP) लोकसभा सीट को लेकर चर्चा की।
वहीं सभी लोकसभा प्रभारियों से फीडबैक लेने के बाद (Chhattisgarh BJP) बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने बैठक के दौरान जिताऊ चेहरों को ही उम्मीदवार बनाने के लिए कहा है।
बता दें जल्द ही संगठन के नेता एक और बैठक करेंगे। जिसमें नामों को लेकर मंथन होगा।
कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा
(Chhattisgarh BJP) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने बैठक के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 11 की 11 लोकसभा सीटें हासिल करेगी।
बीजेपी की तैयारी जोरो पर चल रही है। कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर कमल खिलाकर
इस बार देश में 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनाएंगे।
ये वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
(Chhattisgarh BJP) बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय आदि मौजूद थे।
एक सीट पर होगा चुनाव
बता दें कि देश में 56 राज्यसभा सांसदों का अप्रैल 2024 में कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसमें एक सीट (Chhattisgarh BJP) छत्तीसगढ़ की भी शामिल है।
इन सीटों को लेकर वोटिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। चुनाव आयोग के अनुसार 8 फरवरी को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
15 फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख है, नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है।
20 फरवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी और इसी दिन नतीजे भी घोषित हो जाएंगे।
बता दें छत्तीसगढ़ में कुल 5 राज्यसभा सीटें हैं।