/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-57.webp)
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर (Bilaspur) जिले के मल्हार चौकी (Malhar Chowki) क्षेत्र में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, यह हादसा अकोला (Akola) गांव के पास उस वक्त हुआ जब ईंट खाली कर लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor Trolley) अचानक पलट गई। हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घायल बच्चे को तत्काल नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रैक्टर में करीब सात नाबालिग (Minor Children) सवार थे। ये सभी पास के गांव से लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने ट्रॉली को सीधा करने की कोशिश की और बच्चों को बाहर निकाला।
लापरवाही और तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
/bansal-news/media/post_attachments/sites/4/2025/10/image-30-8.jpg)
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक (Driver) तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और सड़क की स्थिति को नजरअंदाज कर रहा था। अचानक मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ा और ट्रॉली पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का मानना है कि चालक ने यातायात नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी की, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही मल्हार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि वाहन चालक कौन था और हादसे के वक्त बच्चे ट्रॉली में कैसे सवार थे।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बनाया स्टार प्रचारक: दीपक बैज बोले- BJP ने अपने ही सीएम को किया नजरअंदाज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें