/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-14.webp)
Bilaspur Railway Doctor Controversy: बिलासपुर (Bilaspur) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रेलवे अस्पताल (Railway Hospital) के डॉक्टर राजीव यादव (Dr. Rajiv Yadav) पर मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल (Rajendra Kumar Agrawal) के साथ गाली-गलौज और सोशल मीडिया (Social Media) पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगा है। यह विवाद विभागीय कार्रवाई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
घर पर पहुंचकर की गाली-गलौज
मुख्य कार्मिक अधिकारी राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 10 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे डॉक्टर राजीव यादव उनके घर पहुंचे और उनके बेटे के सामने ही गाली-गलौज करने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक विवाद की वजह वह फाइल थी, जिसमें डॉक्टर राजीव यादव के खिलाफ चार्टशीट प्रस्तुत करने के आदेश थे और यह फाइल अग्रवाल के माध्यम से विभाग को भेजी गई थी। इसी से नाराज होकर डॉक्टर ने घर पर आकर हंगामा किया।
सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी
घटना के बाद राजेन्द्र कुमार अग्रवाल को लोगों से जानकारी मिली कि डॉक्टर राजीव यादव ने फेसबुक (Facebook) और यूट्यूब (YouTube) पर उनके खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए टिप्पणी की है। इन अभद्र पोस्ट्स और वीडियो के स्क्रीनशॉट भी रिपोर्ट के साथ पुलिस को दिए गए हैं।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर राजीव यादव के खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 296, 351 और 2 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों की भी पड़ताल की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें