Bilaspur Teacher Suspend: बिलासपुर के मस्तूरी के बहतरा प्राइमरी स्कूल में एक शिक्षक का शराब के नशे में स्कूल आने का मामला सामने आया है। शिक्षक के नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई की.
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने मामले की जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है. शिक्षक की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल का माहौल प्रभावित हुआ.
वीडियो में शिक्षक को नशे में धुत्त हालत में देखा गया, जिससे अभिभावकों में आक्रोश था। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल निलंबन की कार्रवाई की.
वीडियो हुआ वायरल
सहायक शिक्षक शशि भूषण मरावी का स्कूल समय में शराब के नशे में घूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में उनकी हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से बाधित हो रही है.
स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक की शिकायत कई बार शिक्षा विभाग कर चुके हैं। जिसके बाद DEO ने सख्त कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को मिली नई सौगात: प्रदेश में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय, सीएम ने बताया इन जिलों में होगी शुरुआत
पहले भी आ चुके हैं लापरवाही के मामले
मस्तूरी ब्लॉक में शिक्षा विभाग से जुड़ी लापरवाही लगातार उजागर हो रही हैं। हाल ही में पचपेड़ी के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के एक शिक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में कलेक्टर ने बर्खास्त किया है.
इसके पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल, जयरामनगर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले थे, जिन पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी.
इसके अलावा, मस्तूरी ब्लॉक के एक स्कूल में छात्राओं के बीयर पार्टी का वीडियो भी वायरल हुआ था. पचपेड़ी क्षेत्र की छात्राओं ने समस्याओं के समाधान के लिए सड़क पर धरना भी दिया था.
अब नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे शिक्षक का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है। इन घटनाओं से शिक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सवाल उठ रहे हैं.