Advertisment

छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के रूट बदले, देखें लिस्ट

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के रूट बदले, देखें लिस्ट

author-image
Harsh Verma
CG Trains Cancelled

CG Trains Cancelled

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रेल यात्रियों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी भरे साबित हो सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल (Bilaspur Division) अंतर्गत बिलासपुर–झारसुगुड़ा सेक्शन (Bilaspur–Jharsuguda Section) में चौथी रेल लाइन (Fourth Rail Line) का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसी के चलते सारागांव स्टेशन (Saragao Station) में नॉन-इंटरलॉकिंग (Non-Interlocking) कार्य किया जाएगा। यह तकनीकी काम 13 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कई ट्रेनों का संचालन रद्द या परिवर्तित रहेगा।

Advertisment

रेलवे प्रशासन ने इस असुविधा के लिए यात्रियों से खेद जताया है और अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की समय सारिणी (Time Table) और स्थिति (Status) अवश्य जांच लें।

किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

रेलवे द्वारा जारी सूची के मुताबिक निम्नलिखित ट्रेनें प्रभावित रहेंगी –

68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर (Bilaspur–Raigarh–Bilaspur MEMU Passenger) 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।

68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर (Bilaspur–Raigarh MEMU Passenger) 13 से 16 नवंबर तक रद्द रहेगी।

Advertisment

68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर (Raigarh–Bilaspur MEMU Passenger) 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।

68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू (Gondia–Jharsuguda MEMU) अब केवल बिलासपुर तक ही चलेगी।

68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू (Jharsuguda–Gondia MEMU) का परिचालन अब बिलासपुर से शुरू होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, उत्तर और मध्य हिस्सों में शीत लहर की संभावना

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें