Advertisment

Chhattisgarh JE Suspend: बिलासपुर में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद JE सस्पेंड, कनेक्शन के नाम पर मांग रहा था 15 हजार रुपये

Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend: बिलासपुर में बिजली विभाग के JE कृष्ण कुमार गुप्ता को ACB ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। विभाग ने तुरंत सस्पेंड किया और GPM अटैच कर दिया गया। पढ़िए पूरा मामला और जानिए विभाग का क्या कहना है।

author-image
Shashank Kumar
Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend

Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend

Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) कृष्ण कुमार गुप्ता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि JE ने एक आवेदक से बिजली कनेक्शन देने के एवज में यह रकम मांगी थी। ACB की टीम ने पहले से ही जाल बिछा रखा था, और जैसे ही रिश्वत की राशि जेई के हाथ में आई, उसे उसके निजी वाहन से गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisment

आवेदक से की थी रिश्वत की मांग, ACB को दी गई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, एक नागरिक ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद JE कृष्ण कुमार गुप्ता ने उससे 15 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत ACB से कर दी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन चलाया और JE को रंगे हाथ पकड़ लिया (Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend)।

सस्पेंड कर किया गया GPM अटैच, विभाग सख्त रुख में

घटना के सामने आने के कुछ ही समय में विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend) कर दिया है। निलंबन की अवधि में उसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) अटैच किया गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस तरह के मामलों में भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।

ये भी पढ़ें:  CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, जिला स्तर के 34 अफसर हुए इधर से उधर, देखें लिस्ट

Advertisment

रिश्वतखोरी पर नहीं होगी कोई ढिलाई

बिजली जैसी बुनियादी सुविधा को लेकर आम नागरिक पहले से ही परेशान रहते हैं, ऐसे में रिश्वत की मांग जनता की समस्याओं को और बढ़ा देती है। लेकिन ACB और विद्युत विभाग की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से एक मजबूत संदेश गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को नहीं बख्शेगी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी साफ कर दिया है कि विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। उनका कहना है कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी जनता से रिश्वत मांगता हुआ पाया जाएगा, उस पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur Nagar Nigam Bijli Bill: छत्तीसगढ़ सरकार पर बिजली बिल का बड़ा बोझ, नगर निगम बना सबसे बड़ा बकायेदार

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
cspdcl bribery case Chhattisgarh bribery news JE bribery case electricity connection bribe ACB action Bilaspur Chhattisgarh electricity department corruption news Chhattisgarh JE suspended Chhattisgarh Bilaspur JE Suspend
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें