Advertisment

जीआरपी कॉन्‍स्‍टेबल गांजा तस्‍करी केस: बिलासपुर के आरोपी आरक्षक की डेढ़ करोड़ की संपत्ति की फ्रीज, परिजनों पर भी आरोप

Chhattisgarh Bilaspur GRP Constable Ganja Smuggling Case छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी जीआरपी कांस्टेबल और उसके परिजनों की करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Constable Ganja Smuggling

CG Constable Ganja Smuggling

CG Constable Ganja Smuggling: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी जीआरपी कांस्टेबल और उसके परिजनों की करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई सफेमा कोर्ट (SAFEMA), मुंबई के आदेश पर की गई है। आरोपी कांस्टेबल (CG Constable Ganja Smuggling) और उसके परिजन लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त थे और इससे अर्जित धन से उन्होंने कई संपत्तियां और लग्‍जरी वाहन खरीदे थे।

Advertisment

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी कांस्टेबल लक्ष्मण गाईन ने गांजा तस्करी (CG Constable Ganja Smuggling) से अर्जित धन को अपने साले के बैंक खाते में जमा करवाया था। इस राशि का उपयोग कर उसने कई संपत्तियां और लक्जरी वाहन खरीदे। पुलिस ने फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के जरिए इन संपत्तियों और वाहनों की जानकारी हासिल की और सफेमा कोर्ट में रिपोर्ट पेश की। कोर्ट के आदेश पर इन संपत्तियों को फ्रीज कर दिया गया।

गांजा तस्‍करी मामले में जब्‍त की गई संपत्तियां

CG Constable Ganja Smuggling Case

जांच में पता चला कि आरोपियों ने तस्करी (CG Constable Ganja Smuggling) से अर्जित धन से कई संपत्तियां खरीदी थीं। इन संपत्तियों में प्रमुख संपत्तियां-

लक्ष्मण गाईन और कृष्णा गाईन: सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 07 में 1600 वर्गफुट पर बना मकान, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है।

Advertisment

संतोष राठौड़: फरसवानी, करतला (कोरबा) में 5232 वर्गफुट जमीन, जिसका बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए है।

मन्नू प्रजापति: नगपुरा बोदरी (बिलासपुर) में 1250 वर्गफुट जमीन, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

कुसुम प्रजापति: सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1428 वर्गफुट जमीन पर बना मकान, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

Advertisment

मन्नू प्रजापति: सिरगिट्टी वार्ड क्रमांक 7 में 1000 वर्गफुट जमीन, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में बड़ा हादसा: पेंड्रा में कोयले से भरे ट्रक से टकराई बस, हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत की खबर, 12 गंभीर

कई लग्‍जरी वाहन भी खरीदे

Constable Ganja Smuggling Case

आरोपियों ने तस्करी (CG Constable Ganja Smuggling) से अर्जित धन से कई लग्‍जरी वाहन भी खरीदे थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है-

Advertisment

बाइक: आरोपी लक्ष्मण गाईन ने इसे अपने साले के नाम पर खरीदा था। कीमत करीब 2.80 लाख रुपए।

टाटा सफारी: लक्ष्मण गाईन ने इसे अपने साले के नाम पर खरीदा था। कीमत करीब 20 लाख रुपए।

हुंडई वेन्यू: लक्ष्मण गाईन ने इसे अपने उपयोग के लिए खरीदा था। कीमत करीब 5 लाख रुपए।

इस तरह से करते थे गांजा की तस्‍करी

जांच में पता चला कि आरोपी (CG Constable Ganja Smuggling) जीआरपी कांस्टेबल लक्ष्मण गाईन, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौड़ और सौरभ नागवंशी ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान गांजा की सप्लाई करते थे। ये कांस्टेबल महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, चांपा, सक्ती और रायगढ़ जैसे स्थानों पर ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान गांजा की सप्लाई करते थे। जब चेकिंग के दौरान गांजा बरामद होता था, तो ये आरोपी पहले से बुलाए गए लोगों को ट्रेन में ही गांजा सप्लाई कर देते थे।

ये खबर भी पढ़ें: त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग कल, 43 ब्‍लॉक में मतदाता चुनेंगे अपनी पंचायत सरकार, मतदान का समय बदला

Chhattisgarh bilaspur Constable Ganja Smuggling Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें