/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-52.webp)
Bilaspur Gambling Case: बिलासपुर (Bilaspur) पुलिस ने शनिवार देर रात शहर के महाराणा प्रताप चौक स्थित होटल जीनस पैलेस (Hotel Genus Palace) में छापेमारी कर जुए के बड़े फड़ का भंडाफोड़ किया।
पुलिस ने मौके से 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों दलों से जुड़े नेता शामिल हैं। छापेमारी के दौरान जुआरियों से 2 लाख 17 हजार रुपए नकद, 52 ताश की गड्डियां और एक बेडशीट जब्त की गई।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि शहर के एक नामी होटल में लगातार जुआ खेला जा रहा है। इस पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम बनाकर कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस ने कमरे में प्रवेश किया, सभी आरोपी ताश खेलते हुए रंगेहाथ पकड़े गए।
भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल
गिरफ्तार जुआरियों में बिलासपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कौशिक (Santosh Kaushik), तखतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नैन साहू (Nain Sahu), भाजपा पार्षद कैलाश देवांगन (Kailash Dewangan), कांग्रेस पार्षद मुन्ना श्रीवास (Munna Shrivas) और पूर्व पार्षद नरेंद्र रात्रे (Narendra Ratre) के नाम प्रमुख हैं।
इसके अलावा, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह (Dharamjeet Singh) के भतीजे विशाल सिंह (Vishal Singh), गनियारी के सरपंच के पुत्र बल्लू पटेल (Ballu Patel), व्यवसायी प्रशांत मुर्ती (Prashant Murti), जाकीर खान (Jakir Khan), पवन पाण्डेय (Pawan Pandey), बउवा देवांगन (Bauwa Dewangan), क्रेगी मार्टीन (Craig Martin), देवांश डोरा (Devansh Dora) और विवेक मिश्रा (Vivek Mishra) भी जुए के इस फड़ में शामिल पाए गए।
जमानत पर सभी को रिहा किया गया
पुलिस ने सभी 14 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में जमानत मुचलका (Bail Bond) भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि होटल के मालिक और आयोजक की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बीजापुर में माओवादियों की बर्बर वारदात: मामा-भांजे की धारदार हथियार से की हत्या, एक महीने में 7 ग्रामीणों की गई जान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें