Advertisment

Bilaspur News: बिलासपुर में डायरिया का कहर, 15 दिन में 100 से अधिक मरीज, रतनपुर के गांवों में स्वास्थ्य संकट गहराया

Bilaspur Diarrhea Outbreak Alert: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में डायरिया का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तक 100 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। डॉक्टरों की टीमें 24 घंटे सेवा में लगी हैं। जानिए क्या हैं सावधानी और उपचार।

author-image
Shashank Kumar
CG Bilaspur Diarrhea Outbreak Alert

CG Bilaspur Diarrhea Outbreak Alert

Bilaspur Diarrhea Outbreak: बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र में मानसून की शुरुआत के साथ ही डायरिया ने दस्तक दे दी है। बीते 15 दिनों में 100 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा केस ग्राम नवागांव और गिरजाबंद से सामने आए हैं। रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में लगातार मरीजों की भीड़ देखी जा रही है।

Advertisment

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 80 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि रोजाना 10-15 मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल आ रहे हैं। सीएमएचओ के निर्देश (Bilaspur Diarrhea Outbreak) पर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम 24 घंटे तैनात है।

स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या बढ़ी, गांवों में चल रहा विशेष इलाज अभियान

डॉक्टरों की टीम न सिर्फ अस्पताल में बल्कि प्रभावित गांवों में भी जाकर जांच कर रही है। गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है, जबकि हल्के लक्षणों वाले मरीजों को घर पर आराम करने की सलाह दी जा रही है।

Advertisment

डायरिया प्रभावित प्रमुख गांव

ग्राम पंचायतसंक्रमित मरीज (अनुमानित)
नवागांव35-40
गिरजाबंद35-40
अन्य गांव20-25

डॉक्टरों की सलाह

स्वास्थ्य विभाग (Bilaspur Diarrhea Outbreak) की टीम द्वारा लगातार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को क्लोरिन की गोलियां, जिंक टैबलेट और ओआरएस मुफ्त वितरित किए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने साफ पानी पीने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।

सावधानी के उपाय

  • पानी उबालकर पिएं या क्लोरिन मिलाकर 20 मिनट बाद सेवन करें
  • घर का बना साफ खाना ही खाएं
  • गंदगी वाली जगहों से बचें
  • दस्त या उल्टी जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
Advertisment

सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह अलर्ट, इलाज और दवाएं मुफ्त में उपलब्ध

रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में सभी जरूरी दवाएं, इंजेक्शन और चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें हर स्थिति पर नजर रख रही हैं ताकि संक्रमण को और न फैलने दिया जाए।

डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बरसात में बढ़ जाता है, लेकिन सतर्कता और सावधानी से इसे रोका जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और लोगों की जागरूकता से इस आपदा पर काबू पाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:  CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, अगले 24 घंटे रहेंगे संवेदनशील, 6 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी

Advertisment

ये भी पढ़ें:   Business Idea: कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, घरेलू रसोई से होटल तक हर जगह से आएगी डिमांड, लाखों में होगी कमाई!

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।
Chhattisgarh diarrhea alert Bilaspur diarrhea patients Ratanpur health center ORS intake vomiting diarrhea disease monsoon infection Bilaspur health news rural health services Bilaspur Diarrhea Outbreak alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें