Bilaspur Knife Attack: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 13 साल के मासूम पर उसके ही परिचित मामा ने चाकू (Knife) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन अपनी सूझबूझ और हिम्मत से उसने जान बचा ली। वर्तमान में बच्चे का इलाज सिम्स अस्पताल (SIMS Hospital) में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: दुर्ग रेलवे स्टेशन से लापता हुआ था 18 माह का मासूम: तमिलनाडु से सकुशल बरामद, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
चॉकलेट के बहाने साथ ले गया आरोपी
घटना मस्तूरी थाना (Masturi Police Station) क्षेत्र के गतौरा के बटाहि पुल के पास हुई। जानकारी के मुताबिक, लिमतारा (Limtara) निवासी बच्चा दोपहर में अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। तभी उसका परिचित मामा आया और चॉकलेट (Chocolate) देने का लालच देकर उसे अपनी मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर बैठाकर ले गया। कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपी ने बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया।
सूझबूझ से बचाई जान
हमले के बाद मासूम ने तुरंत मरने का नाटक किया। आरोपी ने उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। लेकिन घायल बच्चा किसी तरह झाड़ियों से बाहर निकला और सड़क किनारे तक पहुंचा। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उसे खून से लथपथ देखा और तुरंत डायल 112 (Dial 112) को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चा गंभीर रूप से घायल है और अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। इस कारण से आरोपी की पहचान और हमले के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और उसकी तलाश तेज कर दी है।
बच्चे की हालत गंभीर
बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का कहना है कि जब तक बच्चा होश में नहीं आता और बयान नहीं देता, तब तक पूरे मामले की असली वजह सामने नहीं आ सकेगी। पुलिस का अनुमान है कि आरोपी बच्चा का परिचित था, इस वजह से बच्चा बिना शक किए उसके साथ चला गया।
इलाके में दहशत
इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारियों को बड़ी राहत: 27% वेतन वृद्धि, 10 लाख कैशलेस बीमा और 30 दिन मेडिकल अवकाश समेत कई सौगातें