/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-03-01T122302.329.webp)
CG Naxalite Encounter: बीजापुर (Bijapur) जिले के गंगालूर (Gangaloor) क्षेत्र में सुरक्षाबलों को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सुबह से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया। करीब 11 बजे के आसपास सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई।
एक नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद
अब तक की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली (Naxalite) को मार गिराया है। मौके से हथियार (Arms), विस्फोटक सामग्री (Explosives) और अन्य माओवादी सामग्री (Maoist Items) बरामद हुई है। यह बरामदगी इस बात का संकेत है कि इलाके में माओवादियों की गतिविधियां अब भी जारी हैं।
गोलीबारी अब भी जारी
अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी (Firing) हो रही है। सुरक्षा कारणों से मुठभेड़ की सटीक जगह और इसमें शामिल जवानों की संख्या जैसी जानकारी साझा नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही ऑपरेशन (Operation) पूरा होगा, विस्तृत रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। जवान इलाके की घेराबंदी कर सर्चिंग (Searching) कर रहे हैं। माओवादी गतिविधियों पर रोक लगाने और उनकी योजनाओं को नाकाम करने के लिए यह कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग (Bastar Division) के बीजापुर (Bijapur), दंतेवाड़ा (Dantewada) और सुकमा (Sukma) जिले नक्सल प्रभावित (Naxal Affected Areas) माने जाते हैं। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम लगातार इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन और एंटी नक्सल अभियान (Anti-Naxal Operation) चला रही है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा: जगदलपुर में करेंगे दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन, बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में होंगे शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें