Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में बड़ा नक्‍सली हमला: बीजापुर में सुरक्षा बल के वाहनों पर हमला, DRG के 9 जवान शहीद; 6 गंभीर घायल

Chhattisgarh Bijapur Naxal Attack: छत्‍तीसगढ़ बीजापुर में नक्सल ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने नक्‍सल प्रभावित इलाके के में सुरक्षा बलों से भरे वाहन पर हमला कर दिया है।

author-image
Sanjeet Kumar
Bijapur Naxal attack/ CG Naxal attack

CG Naxal attack

CG Naxal Attack: छत्‍तीसगढ़ बीजापुर में नक्सल ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। माओवादियों ने नक्‍सल प्रभावित इलाके के में सुरक्षा बलों से भरे वाहन पर हमला कर दिया है। जवानों की गाड़ी को निशाना बनाए जाने से करीब 9 जवानों के शहीद होने की खबर है। नक्सलियों ने बीजापुर के कुटरू मार्ग में इस घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि आधिकारिक रूप से की गई है।

Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन जारी है। इसी के तहत प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित (CG Naxal Attack) बस्‍तर में लगातार नक्‍सलियों को ढेर किया जा रहा था। आज नक्‍सलियों ने नापाक हरकत की है। जहां नक्‍सलियों ने कुटरू मार्ग पर सुरक्षा बल की गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हादसे में 9 जवान शहीद हो गए। वहीं 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन (CG Naxal Attack) जारी है। इसी के तहत प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर में लगातार नक्‍सलियों को ढेर किया जा रहा था। आज नक्‍सलियों ने नापाक हरकत की है। जहां नक्‍सलियों ने कुटरू मार्ग पर सुरक्षा बल की गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हादसे में 9 जवान शहीद हो गए। वहीं 6 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

रोड पर प्‍लांट की थी आईईडी, हुआ विस्‍फोट

बीजापुर के कुटरू मार्ग पर नक्‍सलियों ने करीब 50 किलो ग्राम आरडीएक्‍स प्‍लांट (CG Naxal Attack) किया हुआ था। जैसे ही सुरक्षा बलों का वाहन मौके पर पहुंचा, नक्‍सलियों ने विस्‍फोट कर दिया। इस हादसे में फोर्स का वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया। वहीं 9 जवान शहीद हो गए और 6 जवान घायल हो गए हैं।

DRG पुलिस जवान की टीम पर हमला

CG Bijapur Naxal attack

दंतेवाड़ा कैंप के डीआरजी अबूझमाड़ (CG Naxal Attack) से सर्चिंग के बाद लौट रहे थे। तभी कुटरू मार्ग पर पुलिस ने वाहन पर आईईडी ब्‍लास्‍ट कर दिया। इस हादसे में पूरी गाड़ी के परखच्‍चे उड़ गए। हालत यह है कि गाड़ी के चीथड़े दिखाई दे रहे हैं। विस्‍फोट के बाद दूर-दूर तक मिट्टी भी उछलकर गिरी है।

Advertisment

अबूझमाड़ से लौट रहे थे जवान

बीते दिन रविवार को अबूझमाड़ में जवानों ने बड़ा नक्‍सली (CG Naxal Attack) ऑपरेशन किया था। इस इलाके में सर्चिंग की गई, इसके बाद फोर्स वापस लौट रही थी। तभी कुटरू मार्ग पर सुरक्षा बलों के वाहनों को नक्‍सलियों ने निशाना बनाया।

छत्‍तीसगढ़ में कब हुए बड़े नक्‍सली हमले

छत्‍तीसगढ़ में साल 2000 के बाद कई बड़े नक्‍सली हमले हुए हैं। जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए हैं। इन पुरानी घटनाओं के इनपुट आपको बताते हैं-

बीजापुर, टेकुलगुड़ेम पर हमला

3 अप्रैल 2021 को नक्‍सलियों ने बीजापुर के टेकुलगुड़ेम पर हमला किया था। जहां 21 जवान शहीद हो गए थे।

Advertisment

सुकमा मिनपा पर हमला

सुकमा मिनपा में नक्‍सलियों ने 21 मार्च 2020 को हमला किया था। जहां 17 जवान शहीद शहीद हो गए थे।

दंतेवाड़ा श्यामगिरी नक्‍सली हमला

दंतेवाड़ा श्‍यामगिरी नक्‍सली इलाके में मओवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। जहां 9 अप्रैल 2019 को विधायक भीमा मंडावी समेत 4 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

सुकमा किस्‍टाराम घटना

सुकमा किस्टाराम में नक्‍सलियों ने 13 मार्च 2018 को हमला किया था। इस दौरान 9 जवान शहीद हो गए हैं।

Advertisment

सुकमा चिंतागुफा पर नक्‍सली हमला

सुकमा चिंतागुफा 24 अप्रैल 2017 को नक्‍सलियों ने हमला कर दिया। इस घटना में 25 जवान शहीद हो गए।

झीरम घाटी हत्‍याकांड

प्रदेश का सबसे चर्चित झीरम घाटी कांड 25 मई 2013 को हुआ था। इस दिन नक्‍सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इसमें कई नेता समेत 32 लोग मारे गए थे।

जानिए 2010 से पहले की नक्‍सली घटनाएं

धौड़ाई नारायणपुर 29 जून 2010 को नक्‍सली हमले में 27 जवान शहीद (CG Naxal Attack) हुए। गादीरास, दंतेवाड़ा- 17 मई 2010 को 12 जवान शहीद, 36 लोग मारे गए थे। बस्तर ताड़मेटला- 6 अप्रैल 2010 को बारुदी सुरंग विस्फोट में 76 शहीद। राजनांदगांव, मदनवाड़ा- 12 जुलाई 2009 में एसपी समेत 29 पुलिसकर्मी शहीद। एर्राबोर- 9 जुलाई 2007 को 23 पुलिसकर्मी मारे गए। बीजापुर रानीबोदली- 15 मार्च 2007 को पुलिस के 55 जवान मारे गए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़: अबूझमाड़ में पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़ में DRG और STF के तीन जवान घायल, एक शहीद

Bijapur Naxal attack Bijapur Border Chhattisgarh Police Naxal Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें